ETV Bharat / state

बारात जा रहे बाइक सवार तीन को ट्रैक्टर ने कुचला, दूल्हे का भाई सहित 3 की दर्दनाक मौत - Jamui Road Accident - JAMUI ROAD ACCIDENT

Road Accident In Jamui: बिहार के जमुई में बारात जा रहे बाइक सवार तीन युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस घटना में दूल्हे के भाई सहित तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में सड़क हादसे में तीन की मौत
जमुई में सड़क हादसे में तीन की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 11:10 AM IST

जमुईः बिहार के जमुई में सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई. इस घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम पसर गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव की है. जानकारी के अनुसार आमीन गांव निवासी सुरेश चौधरी के बड़े बेटे सूरज चौधरी की शादी थी.

बारात जाने के दौरान हादसाः शुक्रवार की देर रात टाउन थाना के हरला गांव बारात जा रही थी. इस दौरान दूल्हे के छोटे भाई नीरज कुमार अपने अपने ममेरा भाई सुरेंद्र चौधरी और दूल्हे के बहनोई के भाई रुपेश चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर बारात के लिए निकला था.

ट्रैक्टर चालक फरारः जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित नर्मदा गांव के पास पहुंचते ही एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीनों को कुचल दिया. जिससे दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अस्पताल लाने के क्रम में दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

परिवार में पसरा मातमः परिजनों के मुताबिक घटना के बाद पीछे से आ रही बराती में अन्य लोगों की नजर तीनों पर पड़ी तो आनन-फानन में ट्रैक्टर के चक्का के नीचे फंसे दो युवक को निकाला गया. घटना इतनी भयावह थी कि दो युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अस्पताल ले जाने के करने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार वालों में मातम छा गया.

पांच घंटे तक सड़कः इधर घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों ने जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया.

यह भी पढ़ेंः जमुई में ऑटो पलटने से एक की मौत, भाई के साथ वॉशिंग सेंटर पर काम करने निकला था - Road Accident In Jamui

जमुईः बिहार के जमुई में सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई. इस घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम पसर गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव की है. जानकारी के अनुसार आमीन गांव निवासी सुरेश चौधरी के बड़े बेटे सूरज चौधरी की शादी थी.

बारात जाने के दौरान हादसाः शुक्रवार की देर रात टाउन थाना के हरला गांव बारात जा रही थी. इस दौरान दूल्हे के छोटे भाई नीरज कुमार अपने अपने ममेरा भाई सुरेंद्र चौधरी और दूल्हे के बहनोई के भाई रुपेश चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर बारात के लिए निकला था.

ट्रैक्टर चालक फरारः जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित नर्मदा गांव के पास पहुंचते ही एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीनों को कुचल दिया. जिससे दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अस्पताल लाने के क्रम में दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

परिवार में पसरा मातमः परिजनों के मुताबिक घटना के बाद पीछे से आ रही बराती में अन्य लोगों की नजर तीनों पर पड़ी तो आनन-फानन में ट्रैक्टर के चक्का के नीचे फंसे दो युवक को निकाला गया. घटना इतनी भयावह थी कि दो युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अस्पताल ले जाने के करने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार वालों में मातम छा गया.

पांच घंटे तक सड़कः इधर घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों ने जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया.

यह भी पढ़ेंः जमुई में ऑटो पलटने से एक की मौत, भाई के साथ वॉशिंग सेंटर पर काम करने निकला था - Road Accident In Jamui

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.