रांचीः डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह से तीन बाल कैदी दीवार कूद कर फरार हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस की टीम और बाल सुधार के सुरक्षाकर्मी बाल कैदियों की तलाश में जुटे हुए हैं. तीनों बाल कैदी चोरी के आरोप में निरुद्ध किए गए थे.
क्या है पूरा मामला
रांची के सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि बाल सुधार गृह के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर तीन बाल कैदी सुधार गृह के दीवार को फांद कर फरार हो गए है. तीनों बाल कैदियों को हाल में ही चोरी के आरोप में निरुद्ध किया गया था. लेकिन तीनों एक साथ फरार होने में कामयाब हो गए. तीनों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
काफी ऊंची दीवार है
दरअसल कुछ साल पहले तक रांची के सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह से बाल कैदियों के फरार होने की घटनाएं अक्सर सामने आते रहती थीं. वहीं बाल सुधार के अंदर अक्सर नशे के सामान फेंके जाते थे. लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद बाल सुधार गृह की दीवार को काफी ऊंचा कर दिया गया. इसके बाद फरारी और नशे के सामान पहुंचने के मामले बंद से हो गए थे. लेकिन एक बार फिर से तीन बाल कैदी दीवार फांदकर फरार होने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ेंः
गुमला में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, शिकंजे में आया नाबालिग आरोपी - Rape in Gumla