ETV Bharat / state

ओडिशा से गंजा लाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाले तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार - interstate ganja smugglers arrested

Interstate ganja smugglers arrested: दिल्ली में पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने चौधरी चरण सिंह फ्लाईओवर के यू टर्न से तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के बदायूं निवासी यूनुस, अनवर और अतुल कुमार के रूप में की गई है.

डीसीपी ने बताया जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की पेट्रोलिंग टीम में शामिल हेड कॉन्स्टेबल सहनी कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनिंदर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार और हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान टीम जब आनंद विहार के चौधरी चरण सिंह फ्लाईओवर के यू टर्न में पहुंची तो तीन युवक भारी भरकम सामान ले जाते नजर आए. शक होने पर जब सामान की जांच की गई तो 21 किलो 960 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके बाद तीनों आरोपी के खिलाफ पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- जीटीबी अस्पताल मर्डर में शामिल सातवां आरोपी गाजीपुर से गिरफ्तार; बाइक, पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद

आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली में उसकी सप्लाई करते थे. इसमें आरोपी यूनुस 10वीं पास है और वाइटवॉश के ठेकेदार के तौर पर काम करता है. वहीं अनवर नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, जबकि अतुल 12वीं पास है और वह भी नोएडा में काम करता है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: रिटायर्ड DGM की पत्नी से चेन लूटने वाला गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने चौधरी चरण सिंह फ्लाईओवर के यू टर्न से तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के बदायूं निवासी यूनुस, अनवर और अतुल कुमार के रूप में की गई है.

डीसीपी ने बताया जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की पेट्रोलिंग टीम में शामिल हेड कॉन्स्टेबल सहनी कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनिंदर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार और हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान टीम जब आनंद विहार के चौधरी चरण सिंह फ्लाईओवर के यू टर्न में पहुंची तो तीन युवक भारी भरकम सामान ले जाते नजर आए. शक होने पर जब सामान की जांच की गई तो 21 किलो 960 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके बाद तीनों आरोपी के खिलाफ पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- जीटीबी अस्पताल मर्डर में शामिल सातवां आरोपी गाजीपुर से गिरफ्तार; बाइक, पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद

आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली में उसकी सप्लाई करते थे. इसमें आरोपी यूनुस 10वीं पास है और वाइटवॉश के ठेकेदार के तौर पर काम करता है. वहीं अनवर नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, जबकि अतुल 12वीं पास है और वह भी नोएडा में काम करता है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: रिटायर्ड DGM की पत्नी से चेन लूटने वाला गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.