ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में तीन अहम प्रस्ताव पारित, झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर कही ये बात - Jharkhand Congress

Congress meeting in Ranchi. रांची में कांग्रेस की अहम बैठक में तीन अहम प्रस्ताव पारित किए गए हैं. साथ ही विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक की जीत सुनिश्चित करने की भी रणनीति बनायी गई. वहीं बैठक में सीट शेयरिंग किस आधार पर होगी इस बात पर भी मंत्रणा की गई.

Congress Meeting In Ranchi
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते कांग्रेस नेता. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 8:58 PM IST

रांची:कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति पूर्ववर्ती की विस्तारित बैठक में दो महत्वपूर्ण राजनीतिक और एक सांगठनिक प्रस्ताव पारित किए गए. वहीं विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर विस्तृत चर्चा के बाद रणनीति बनायी गई. रांची के लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में एक दिवसीय प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति (पूर्ववर्ती) की विस्तारित बैठक में झारखंड में भी पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके लिए शीघ्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया है. वहीं दूसरे प्रस्ताव के रूप में राज्य में जातीय जनगणना कराने की मांग की गई.

बैठक के बाद बयान देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाल. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कई जिलों में महानगर कांग्रेस कमेटी का होगा गठन

बैठक के बाद मीडिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि सांगठनिक तौर पर रांची की तर्ज ओर सभी नगर निगम वाले जिले में महानगर कांग्रेस के गठन के प्रस्ताव को पारित किया गया है. केशव महतो कमलेश ने कहा कि शीघ्र इस प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा .

विनिबिलिटी होगा सीट बंटवारे का आधारः उलाल

ओड़िशा से लोकसभा सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाल ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि राजनीति में कोई बड़ा भाई या छोटा भाई नहीं होता है. सबसे महत्वपूर्ण होता है सीट को जीतना. विनिबिलिटी ही महत्वपूर्ण होता है और योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए वह जिला जिला जाएंगे.

सीट बंटवारे के लिए बनेगी को-ऑर्डिनेशन कमेटी

उन्होंने कहा कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा,किसके खाते में कौन सी सीट जाएगी इसके लिए जल्द ही को-आर्डिनेशन कमेटी बनायी जाएगी और उसकी बैठक के बाद महाराष्ट्र की तर्ज पर यह फाइनल हो जाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. उलाला ने कहा कि कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि विनिबिलिटी की संभावना किसकी ज्यादा है. सह प्रभारी ने कहा कि कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी रांची आ रहे हैं. जल्द ही सीट शेयरिंग के लिए सहयोगी दलों के साथ मिलकर को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर लिया जाएगा.

चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने का दावा

सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाला ने दावा करते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उन सभी राज्यों में इंडिया ब्लॉक की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हुआ है, लेकिन अभी भी इसके लिए प्रयास जारी है. बाकी अन्य राज्यों जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में लोकसभा चुनाव के समय से ही इंडिया ब्लॉक मजबूती के साथ एकजुट है.

केंद्र की मोदी सरकार बैकफुट पर

झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी ने कहा कि जब से राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने हैं तब से केंद्र की मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई है. नए ब्रॉडकास्ट कानून बनाने का प्रस्ताव वापस लेना, वक्फ बोर्ड में बदलाव के प्रस्ताव को जेपीसी में भेजना, ओपीएस के लगभग समान यूपीएस लाना और अब आरएसएस के मंथन शिविर में भी जातीय जनगणना की बात करना इस ओर इशारा करती है कि केंद्र की मोदी सरकार दबाव में है.

जातीय जनगणना कांग्रेस के मेनिफेस्टो में होगा

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अपाहिज सरकार का ए और बी इनसे अलग होने वाला है. सह प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस जातीय जनगणना के पक्ष में है और यह पार्टी के मेनिफेस्टो में भी होगा.उन्होंने साफ किया कि किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी से उसकी जाति पूछे. यह काम संवैधानिक प्रावधानों के तहत सरकार करती है, न कि हर किसी से रास्ते चलते कोई किसी की जाति पूछ सकता है.

विधानसभा चुनाव की बनायी गई रणनीति

शनिवार को दिनभर चलने वाली झारखंड प्रदेश कांग्रेस की इस अहम बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति बनायी गई. संवाद आपके साथ कार्यक्रम को जारी रखने,उम्मीदवार चयन की क्राइटेरिया ,चुनाव के लिए नैरेटिव तय करने, आगामी चुनाव के लिए घोषणा पत्र पर भी गहन मंत्रणा की गई.

बैठक में ये भी थे मौजूद

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सप्तगिरि उलाका और डॉ बेला प्रसाद के अलावा सभी प्रदेश पूर्ववर्ती पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष, अग्रणी विभाग के अध्यक्ष के अलावा बोर्ड, निगमों और आयोग में कांग्रेस कोटे से बने अध्यक्षों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-

रांची में कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक, जातीय गणना और पिछड़े वर्गों के लिए अलग विभाग बनाने का प्रस्ताव होगा पारित - Congress State Working Committee

झारखंड कांग्रेस के दिल में क्या है, 81 विधानसभा सीट पर संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग क्यों कर रही पार्टी! - Congress Screening Committee

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी, प्रदेश कांग्रेस नेताओं की राष्ट्रीय महासचिव के साथ दिल्ली में बैठक - Jharkhand assembly election

रांची:कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति पूर्ववर्ती की विस्तारित बैठक में दो महत्वपूर्ण राजनीतिक और एक सांगठनिक प्रस्ताव पारित किए गए. वहीं विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर विस्तृत चर्चा के बाद रणनीति बनायी गई. रांची के लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में एक दिवसीय प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति (पूर्ववर्ती) की विस्तारित बैठक में झारखंड में भी पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके लिए शीघ्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया है. वहीं दूसरे प्रस्ताव के रूप में राज्य में जातीय जनगणना कराने की मांग की गई.

बैठक के बाद बयान देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाल. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कई जिलों में महानगर कांग्रेस कमेटी का होगा गठन

बैठक के बाद मीडिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि सांगठनिक तौर पर रांची की तर्ज ओर सभी नगर निगम वाले जिले में महानगर कांग्रेस के गठन के प्रस्ताव को पारित किया गया है. केशव महतो कमलेश ने कहा कि शीघ्र इस प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा .

विनिबिलिटी होगा सीट बंटवारे का आधारः उलाल

ओड़िशा से लोकसभा सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाल ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि राजनीति में कोई बड़ा भाई या छोटा भाई नहीं होता है. सबसे महत्वपूर्ण होता है सीट को जीतना. विनिबिलिटी ही महत्वपूर्ण होता है और योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए वह जिला जिला जाएंगे.

सीट बंटवारे के लिए बनेगी को-ऑर्डिनेशन कमेटी

उन्होंने कहा कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा,किसके खाते में कौन सी सीट जाएगी इसके लिए जल्द ही को-आर्डिनेशन कमेटी बनायी जाएगी और उसकी बैठक के बाद महाराष्ट्र की तर्ज पर यह फाइनल हो जाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. उलाला ने कहा कि कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि विनिबिलिटी की संभावना किसकी ज्यादा है. सह प्रभारी ने कहा कि कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी रांची आ रहे हैं. जल्द ही सीट शेयरिंग के लिए सहयोगी दलों के साथ मिलकर को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर लिया जाएगा.

चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने का दावा

सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाला ने दावा करते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उन सभी राज्यों में इंडिया ब्लॉक की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हुआ है, लेकिन अभी भी इसके लिए प्रयास जारी है. बाकी अन्य राज्यों जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में लोकसभा चुनाव के समय से ही इंडिया ब्लॉक मजबूती के साथ एकजुट है.

केंद्र की मोदी सरकार बैकफुट पर

झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी ने कहा कि जब से राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने हैं तब से केंद्र की मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई है. नए ब्रॉडकास्ट कानून बनाने का प्रस्ताव वापस लेना, वक्फ बोर्ड में बदलाव के प्रस्ताव को जेपीसी में भेजना, ओपीएस के लगभग समान यूपीएस लाना और अब आरएसएस के मंथन शिविर में भी जातीय जनगणना की बात करना इस ओर इशारा करती है कि केंद्र की मोदी सरकार दबाव में है.

जातीय जनगणना कांग्रेस के मेनिफेस्टो में होगा

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अपाहिज सरकार का ए और बी इनसे अलग होने वाला है. सह प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस जातीय जनगणना के पक्ष में है और यह पार्टी के मेनिफेस्टो में भी होगा.उन्होंने साफ किया कि किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी से उसकी जाति पूछे. यह काम संवैधानिक प्रावधानों के तहत सरकार करती है, न कि हर किसी से रास्ते चलते कोई किसी की जाति पूछ सकता है.

विधानसभा चुनाव की बनायी गई रणनीति

शनिवार को दिनभर चलने वाली झारखंड प्रदेश कांग्रेस की इस अहम बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति बनायी गई. संवाद आपके साथ कार्यक्रम को जारी रखने,उम्मीदवार चयन की क्राइटेरिया ,चुनाव के लिए नैरेटिव तय करने, आगामी चुनाव के लिए घोषणा पत्र पर भी गहन मंत्रणा की गई.

बैठक में ये भी थे मौजूद

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सप्तगिरि उलाका और डॉ बेला प्रसाद के अलावा सभी प्रदेश पूर्ववर्ती पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष, अग्रणी विभाग के अध्यक्ष के अलावा बोर्ड, निगमों और आयोग में कांग्रेस कोटे से बने अध्यक्षों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-

रांची में कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक, जातीय गणना और पिछड़े वर्गों के लिए अलग विभाग बनाने का प्रस्ताव होगा पारित - Congress State Working Committee

झारखंड कांग्रेस के दिल में क्या है, 81 विधानसभा सीट पर संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग क्यों कर रही पार्टी! - Congress Screening Committee

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी, प्रदेश कांग्रेस नेताओं की राष्ट्रीय महासचिव के साथ दिल्ली में बैठक - Jharkhand assembly election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.