ETV Bharat / state

वन विभाग में तीन आईएफएस अफसरों को मिला प्रमोशन, शासन ने जारी किया आदेश - IFS officers Promotion

three IFS officers Promotion, Promotion in Forest Department, उत्तराखंड वन विभाग में अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. इसे लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिये हैं. इन अधिरकारियों में नरेश कुमार, निशांत वर्मा और सुरेंद्र मेहरा का नाम शामिल है.

Etv Bharat
वन विभाग में तीन आईएफएस अफसरों को मिला प्रमोशन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 8:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में तीन आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. इन तीनों ही अधिकारियों को मुख्य वन संरक्षक से एपीसीसीएफ पद पर प्रमोशन दिया गया है. शासन ने इस संदर्भ में आदेश भी जारी कर दिया है. इनमें दो अधिकारी उत्तराखंड में ही तैनात हैं, जबकि एक अधिकारी को प्रति नियुक्ति पर होने के कारण प्रोफॉर्मा प्रमोशन दिया गया है.

उत्तराखंड वन विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राज्य के तीन आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन देने से जुड़ा आदेश जारी किया गया है. शासन में उपसचिव सत्य प्रकाश सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार इन तीनों ही आईएफएस अधिकारियों को मुख्य वन संरक्षक से एपीसीसीएफ पद पर प्रमोशन मिला है. प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 1999 बैच के आईएफएस अधिकारी नरेश कुमार, निशांत वर्मा और सुरेंद्र मेहरा का नाम शामिल हैं. नरेश कुमार को रिक्त पद के सापेक्ष प्रमोशन दिया गया है. निशांत वर्मा को सृजित अस्थाई पद के सापेक्ष प्रमोशन मिला है. यह दोनों ही अधिकारी उत्तराखंड वन विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं. इनके अलावा सुरेंद्र मेहरा को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है. सुरेंद्र मेहरा प्रतिनियुक्ति पर हैं. जिसके कारण उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.

मुख्य वन संरक्षक के तौर पर नरेश कुमार अभी गढ़वाल चीफ की जिम्मेदारी देख रहे हैं. निशांत वर्मा नियोजन के अलावा मानव संसाधन की जिम्मेदारी को देख रहे हैं. हालांकि सीनियरिटी के आधार पर आईएफएस अधिकारी मनोज चंद्रन का नाम भी शामिल है, लेकिन पिछले दिनों पदोन्नति और कर्मचारियों के नियमितीकरण से जुड़े मामले में उन्हें शासन द्वारा चार्जशीट दी गई थी. जिसके कारण प्रमोशन सूची में उन्हें जगह नहीं मिल पाई है.

पढ़ें- IFS अधिकारियों पर कार्रवाई से क्यों बच रही सरकार? जांच पर मौन

देहरादून: उत्तराखंड में तीन आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. इन तीनों ही अधिकारियों को मुख्य वन संरक्षक से एपीसीसीएफ पद पर प्रमोशन दिया गया है. शासन ने इस संदर्भ में आदेश भी जारी कर दिया है. इनमें दो अधिकारी उत्तराखंड में ही तैनात हैं, जबकि एक अधिकारी को प्रति नियुक्ति पर होने के कारण प्रोफॉर्मा प्रमोशन दिया गया है.

उत्तराखंड वन विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राज्य के तीन आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन देने से जुड़ा आदेश जारी किया गया है. शासन में उपसचिव सत्य प्रकाश सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार इन तीनों ही आईएफएस अधिकारियों को मुख्य वन संरक्षक से एपीसीसीएफ पद पर प्रमोशन मिला है. प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 1999 बैच के आईएफएस अधिकारी नरेश कुमार, निशांत वर्मा और सुरेंद्र मेहरा का नाम शामिल हैं. नरेश कुमार को रिक्त पद के सापेक्ष प्रमोशन दिया गया है. निशांत वर्मा को सृजित अस्थाई पद के सापेक्ष प्रमोशन मिला है. यह दोनों ही अधिकारी उत्तराखंड वन विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं. इनके अलावा सुरेंद्र मेहरा को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है. सुरेंद्र मेहरा प्रतिनियुक्ति पर हैं. जिसके कारण उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.

मुख्य वन संरक्षक के तौर पर नरेश कुमार अभी गढ़वाल चीफ की जिम्मेदारी देख रहे हैं. निशांत वर्मा नियोजन के अलावा मानव संसाधन की जिम्मेदारी को देख रहे हैं. हालांकि सीनियरिटी के आधार पर आईएफएस अधिकारी मनोज चंद्रन का नाम भी शामिल है, लेकिन पिछले दिनों पदोन्नति और कर्मचारियों के नियमितीकरण से जुड़े मामले में उन्हें शासन द्वारा चार्जशीट दी गई थी. जिसके कारण प्रमोशन सूची में उन्हें जगह नहीं मिल पाई है.

पढ़ें- IFS अधिकारियों पर कार्रवाई से क्यों बच रही सरकार? जांच पर मौन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.