ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मिली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, जानिए कौन हैं?

उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों (Three IAS officers) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिली है. लंबे समय से यह अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए प्रयासरत थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 1:46 PM IST

लखनऊ : 2007 बैच के उत्तर प्रदेश के कमिश्नर रैंक के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय नियुक्ति मिली है. निकट भविष्य में इन आईएएस अधिकारियों को विभाग की पोस्टिंग भी दे दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से यह अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए प्रयासरत थे. आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का आदेश हो चुका है. इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में शानदार प्रदर्शन कर चुके वर्तमान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने केंद्र सरकार में सचिव नगर विकास और आवास विभाग रहते हुए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया था. अब नए अधिकारियों से भी उम्मीद है कि वह उत्तर प्रदेश की छवि को ब्यूरोक्रेसी में और अधिक सुधार देंगे.

2007 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह ने कोरोना के समय आगरा का जिलाधिकारी रहते हुए शानदार काम किया था. आगरा में महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए प्रभु एन सिंह के कामों की काफी तारीफ की गई थी. इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के तौर पर भी उनका काम बेहतरीन रहा था. इसके बाद में उन्हें उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त और फिर गन्ना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई. इनके अलावा कमिश्नर रैंक के दो अन्य अधिकारियों को भी दिल्ली जाने का मौका मिल रहा है. झांसी के मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की MD चैत्रा वी को केंद्र की प्रतिनियुक्ति में भेजा जा रहा है.

लखनऊ : 2007 बैच के उत्तर प्रदेश के कमिश्नर रैंक के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय नियुक्ति मिली है. निकट भविष्य में इन आईएएस अधिकारियों को विभाग की पोस्टिंग भी दे दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से यह अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए प्रयासरत थे. आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का आदेश हो चुका है. इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में शानदार प्रदर्शन कर चुके वर्तमान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने केंद्र सरकार में सचिव नगर विकास और आवास विभाग रहते हुए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया था. अब नए अधिकारियों से भी उम्मीद है कि वह उत्तर प्रदेश की छवि को ब्यूरोक्रेसी में और अधिक सुधार देंगे.

2007 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह ने कोरोना के समय आगरा का जिलाधिकारी रहते हुए शानदार काम किया था. आगरा में महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए प्रभु एन सिंह के कामों की काफी तारीफ की गई थी. इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के तौर पर भी उनका काम बेहतरीन रहा था. इसके बाद में उन्हें उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त और फिर गन्ना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई. इनके अलावा कमिश्नर रैंक के दो अन्य अधिकारियों को भी दिल्ली जाने का मौका मिल रहा है. झांसी के मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की MD चैत्रा वी को केंद्र की प्रतिनियुक्ति में भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कोरोना संकट : राज्य सरकारों की मदद के लिए 30 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

यह भी पढ़ें : वो आईएएस अफसर जिनकी जिंदगी में अयोध्या से आया बड़ा बदलाव, आगे चलकर बने मुख्य सचिव, साझा किए अनुभव

Last Updated : Jan 20, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.