मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में बड़ा हादसा हुआ है. चकिया थाना क्षेत्र में नदी किनारे रील्स बनाने गए तीन दोस्त नदी में डूब गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो युवकों को बचा लिया गया, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं एक युवक की डूबने से मौत हो गई.
SDRF ने शव को बाहर निकाला : मृतक के शव को एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तलाश करके नदी से बाहर निकाला. घटना चकिया थाना क्षेत्र के भीमलपुर जंगल से होकर बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी की है. पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
नदी में लुढ़क गई ऑटो : मिली जानकारी के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के तीन युवक ऑटो में सावर होकर नदी किनारे रील्स बनाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन अचानक ऑटो बूढ़ी गंडक नदी में लुढ़क गई. जब तक आसपास के लोग पहुंचते, तब तक तीनों युवक डूबने लगे. ग्रामीणों ने दो युवकों को बचा लिया.
तीन युवक नदी में डूबे : राजेपुर वार्ड नंबर 3 का रहने वाला विक्की कुमार नदी में लापता हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ ने काफी खोजबीन के बाद विक्की के शव को नदी से बरामद किया. बचाये गए युवक झिटकहिया गांव के रहने वाले ओमप्रकाश और राजन हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
''तीन दोस्त ऑटो से भीमलपुर जंगल गए थे. ऑटो नदी में लुढ़क गयी और तीनों दोस्त नदी में डूबने लगे. दो युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन तीसरे युवक की डूबने से मौत हो गई है. जिसके शव को बरामद कर लिया गया है.''- मेहसी थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-
रील्स बनाना पड़ा महंगा, खगड़िया में 6 लोग गंगा में डूबे - Drown In Khagaria
पति ने रील्स बनाने से रोका तो बहन के साथ मिलकर मार डाला! आरोपी पत्नी और साली गिरफ्तार
Bihar News : रील्स बनाने के चक्कर में गई जान, 3 लड़कों की नदी में डूबने से मौत