ETV Bharat / state

26 लाख नेपाली और भारतीय नकली नोट बरामद, गिरोह के तीन जालसाज गिरफ्तार - सीतामढ़ी पुलिस

Fake Currency in Sitamarhi: 26 लाख नेपाली और भारतीय जाली करेंसी के साथ सीतामढ़ी में तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने इन्हें अरेस्ट किया है. एसडीपीओ अतनु दत्ता ने इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 10:31 AM IST

भारी मात्रा में जाली नोट बरामद

सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक जाली नोट के कारोबारी गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामला जिले के पुपरी थाना क्षेत्र का है, जहां पुपरी बाजार समिति में जाली नोटों के बड़े खेप की डील होने वाली थी. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने इसकी जानकारी सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी को दी. एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन करते हुए पुलिस ने पुपरी बाजार समिति से तीन लोगों को हिरासत में लिया.

भारतीय और विदेशी जाली करेंसी बरामद: गिरफ्तार युवक से पुपरी थाना की पुलिस ने पूछताछ की, जिसके दौरान दोनों युवकों ने बताया कि पुपरी नगर परिषद वार्ड नंबर 6 निवासी आलोक कुमार के घर पर जाली नोटों को छापा जाता है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आलोक कुमार के घर पर छापेमारी की. इस दौरान प्रिंटर, जाली नोट और कुछ कागजात भी बरामद किए गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आलोक कुमार के बोलेरो को भी जब्त कर लिया.

छापेमारी की भनक लगते ही जालसाज फरार: वाहन को जब्त करने के दौरान पुलिस को उससे बड़ी मात्रा में जाली नोट बरामद किया गया है. पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि आलोक को अपने घर पर छापेमारी की खबर लग गई थी, इसके बाद आलोक फरार हो गया. छापेमारी के दौरान 8 लाख 60 हजार नेपाली जाली करेंसी और 18 लाख 3 हजार 500 भारतीय करेंसी के साथ कुछ विदेशी डॉलर भी बरामद किए गए हैं.

"गिरफ्तार अपराधियों में अवनीत कुमार, विकास कुमार और सुशील कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. वहीं आलोक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है."-अतनु दत्ता, एसडीपीओ, पुपरी

पढ़ें-Motihari Crime : हजारों रुपए की जाली करेंसी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मास्टरमाइंड को तलाश कर रही पुलिस

भारी मात्रा में जाली नोट बरामद

सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक जाली नोट के कारोबारी गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामला जिले के पुपरी थाना क्षेत्र का है, जहां पुपरी बाजार समिति में जाली नोटों के बड़े खेप की डील होने वाली थी. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने इसकी जानकारी सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी को दी. एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन करते हुए पुलिस ने पुपरी बाजार समिति से तीन लोगों को हिरासत में लिया.

भारतीय और विदेशी जाली करेंसी बरामद: गिरफ्तार युवक से पुपरी थाना की पुलिस ने पूछताछ की, जिसके दौरान दोनों युवकों ने बताया कि पुपरी नगर परिषद वार्ड नंबर 6 निवासी आलोक कुमार के घर पर जाली नोटों को छापा जाता है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आलोक कुमार के घर पर छापेमारी की. इस दौरान प्रिंटर, जाली नोट और कुछ कागजात भी बरामद किए गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आलोक कुमार के बोलेरो को भी जब्त कर लिया.

छापेमारी की भनक लगते ही जालसाज फरार: वाहन को जब्त करने के दौरान पुलिस को उससे बड़ी मात्रा में जाली नोट बरामद किया गया है. पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि आलोक को अपने घर पर छापेमारी की खबर लग गई थी, इसके बाद आलोक फरार हो गया. छापेमारी के दौरान 8 लाख 60 हजार नेपाली जाली करेंसी और 18 लाख 3 हजार 500 भारतीय करेंसी के साथ कुछ विदेशी डॉलर भी बरामद किए गए हैं.

"गिरफ्तार अपराधियों में अवनीत कुमार, विकास कुमार और सुशील कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. वहीं आलोक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है."-अतनु दत्ता, एसडीपीओ, पुपरी

पढ़ें-Motihari Crime : हजारों रुपए की जाली करेंसी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मास्टरमाइंड को तलाश कर रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.