ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शुक्रवार दोपहर को हुई तेज बारिश के बीच अचानक तीन अगल अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से महिला सहित तीन किसानों की दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना कोतवाली महरौनी के अनोरा,थाना मडावरा के टेनगा, धोरी सागर में सामने आई है. किसानों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिला अधिकारी ने मृतक के परिजनों को राहत राशि देने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
बताया जा रहा है कि कोतवाली सदर इलाके के ग्राम अनौरा में 45 साल के सन्नू सिंह ठाकुर खेत पर बैल चराने के लिए गए थे, तभी दोपहर में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से वह चपेट में गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. तो वहीं दूसरी ओर कोतवाली महरौनी के ग्राम टेंनगा निवासी 26 साल के लाल सिंह की भी खेत पर आकाशीय बिजली गिरने से झुलसकर उसकी मौत हो गई. वहीं तहसील मड़ावरा के ग्राम धोरीसागर में आकाशीय बिजली गिरने से 38 साल की महिला मुन्नीवाई की मौत हो गई. लेखपाल राजकुमार प्रजापति ने मौके पर जा कर निरीक्षण किया और बयान दर्ज किए.
वहीं इस हादसे पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, मृतक किसानों के परिजनों को जल्द से जल्द राहत राशि देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:संभल ARTO और तहसील दफ्तर पर गिरी आकाशीय बिजली; सभी उपकरण खराब होने से कामकाज रुका, 7 लाख का नुकसान