डूंगरपुर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अस्पताल के पास 33 केवी जीएसएस में काम कर रहे विद्युत वितरण निगम के कर्मचारी व एक एफआरटी के कर्मचारी को करंट लग गया. करंट लगने से तीनों झुलस गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीन में से एक कार्मिक की हालत गंभीर है. इसके अलावा हिम्मतपुरा गांव में भी काम करते समय एक लाइनमैन झुलसा है.
जिले के विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता सीएल रोत ने बताया कि अस्पताल के पास स्थित 33 केवी जीएसएस पर रखरखाव के चलते शट डाउन लेकर काम किया जा रहा था. वहां बिजली निगम के कर्मचारी अनूप सिंह, लक्ष्मण व रमेश काम कर रहे थे. रमेश हाइट पर चढ़कर काम कर रहा था, जबकि अनूप व लक्ष्मण नीचे काम कर रहे थे. अचानक तीनों को करंट लगा. तीनों झुलस गए, जबकि रमेश के नीचे गिरने से सिर पर भी गहरी चोट लगी. हादसे के बाद तीनों कार्मिकों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा उनका उपचार जारी है.
इधर एफआरटी कर्मचारी रमेश की स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना पर अस्पताल में निगम के कर्मचारियों की भीड़ लग गई. अधिशाषी अभियंता सीएल रोत, एईएन गिरीश और जेईएन प्रियंका भी अस्पताल पहुंची. अधिशाषी अभियंता रोत ने बताया कि शटडाउन लेने के बाद भी करंट कैसे आया, इस सम्बन्ध में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा हिम्मतपुरा गांव में भी काम करते समय एक लाइन मैन झुलसा है. उसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.