चाईबासा: कोयल नदी में एक बच्चे और एक पूर्व बीएसएफ के जवान की डूबने से मौत हो गई है. ग्रामीणों के अनुसार मनोहरपुर में नदी में बीएसएफ जवान उनका एक बेटा और उसका दोस्त संत ऑगेस्टिन कॉलेज के पास कोयल नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उन्हें डूबता देख पास ही नहा रहे पूर्व बीएसएफ जवान उनके पास गया और बचाने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को किसी तरह से बचाया और फिर तुरंत उसके दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूदे. लेकिन अपने बेटे के दोस्त को बचाने के क्रम में बीएसएफ जवान भी डूब गए.
इधर, शोर सुन कर ग्रामीण भी नदी के किनारे पहुंच गए. स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे के कड़ी मशकत के बाद बीएसएफ जवान और बच्चे को नदी की गहराई से निकाला. आनन फानन में उन्हें गंभीर स्थिति में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. मृतकों में मनोहरपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी रिटायर्ड बीएसएफ जवान राजेश रंजन कुजूर और इंदिरा नगर निवासी सुकवन होरो का 11 वर्षीय पुत्र एरोन होरो है. मनोहरपुर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एक साथ दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें:
बोकारो में तालाब से मिले तीन बच्चों के शव, बुधवार से थे लापता - three children died in bokaro