ETV Bharat / state

औरंगाबाद में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, नवजात समेत दो जख्मी - Road Accident In Aurangabad - ROAD ACCIDENT IN AURANGABAD

Aurangabad Bike Accident : एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. औरंगाबाद में बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है. दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
AURANGABAD Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 8:46 PM IST

औरंगाबाद : सड़क पर बेलगाम बाइक इन दिनों बिहार में मौत बांट रहे हैं. एक बार फिर से दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. ताजा मामला औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के तामसी मोड़ का है. दो बाइक पर कुल पांच लोग सवार थे, आमने-सामने की टक्कर में उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

औरंगाबाद में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर : जिले के अंबा-नबीनगर मुख्य पथ पर हुए हादसे में महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं नवजात शिशु समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बरूना गांव निवासी अनुज साव की पत्नी मीना देवी, निकेश विश्वकर्मा एवं झरी बलथर गांव के टिंकू विश्वकर्मा के रूप में की गई है.

कैसे हुआ हादसा ? : प्राप्त जानकारी के अनुसार निकेश विश्वकर्मा अपने भाई का साला टिंकू विश्वकर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर नवीनगर से अंबा की ओर जा रहा था. सामने से बरुणा गांव निवासी मनोज साव अपनी भाभी मीना देवी को लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में तमसी मोड़ के समीप दोनों बाइक आमने-सामने से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर सामान की तरह बिखर गए.

अस्पताल ले जाने के क्रम में एक ने तोड़ा दम : एक बाइक पर सवार मीना देवी अपनी गोद में नवजात शिशु को लेकर बैठी हुई थी. घटना में मीना देवी और निकेश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग और पुलिस की मदद से टिंकू विश्वकर्मा एवं मनोज साव को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल को कुटुंबा पहुंचाया गया. जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस : इधर टिंकू विश्वकर्मा की मौत इलाज के लिए बनारस ले जाने के क्रम रास्ते में हो गई. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. औरंगाबाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि, ''मामले की जांच की जा रही है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.''

औरंगाबाद : सड़क पर बेलगाम बाइक इन दिनों बिहार में मौत बांट रहे हैं. एक बार फिर से दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. ताजा मामला औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के तामसी मोड़ का है. दो बाइक पर कुल पांच लोग सवार थे, आमने-सामने की टक्कर में उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

औरंगाबाद में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर : जिले के अंबा-नबीनगर मुख्य पथ पर हुए हादसे में महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं नवजात शिशु समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बरूना गांव निवासी अनुज साव की पत्नी मीना देवी, निकेश विश्वकर्मा एवं झरी बलथर गांव के टिंकू विश्वकर्मा के रूप में की गई है.

कैसे हुआ हादसा ? : प्राप्त जानकारी के अनुसार निकेश विश्वकर्मा अपने भाई का साला टिंकू विश्वकर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर नवीनगर से अंबा की ओर जा रहा था. सामने से बरुणा गांव निवासी मनोज साव अपनी भाभी मीना देवी को लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में तमसी मोड़ के समीप दोनों बाइक आमने-सामने से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर सामान की तरह बिखर गए.

अस्पताल ले जाने के क्रम में एक ने तोड़ा दम : एक बाइक पर सवार मीना देवी अपनी गोद में नवजात शिशु को लेकर बैठी हुई थी. घटना में मीना देवी और निकेश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग और पुलिस की मदद से टिंकू विश्वकर्मा एवं मनोज साव को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल को कुटुंबा पहुंचाया गया. जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस : इधर टिंकू विश्वकर्मा की मौत इलाज के लिए बनारस ले जाने के क्रम रास्ते में हो गई. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. औरंगाबाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि, ''मामले की जांच की जा रही है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.''

ये भी पढ़ें :-

औरंगाबाद में सेवानिवृत्त शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, अनियंत्रित बाइक ने मारी टक्कर

कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर, पिता और पुत्री की मौत, 3 लोग घायल

औरंगाबाद में ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक दंपती को कुचला, पति की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.