कवर्धा: कवर्धा में बागेश्वरधाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री का तीन दिवसीय दरबार रविवार से लगेगा. इस दौरान लाखों भक्तों के जुटने की संभावना जताई गई है. 28, 29 और 30 जनवरी को यहां बाबा का दरबार लगेगा. यहां हर दिन 2 लाख लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है.
2 लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना: दरअसल, कवर्धा को धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है. यही कारण है कि कवर्धा में बड़े-बड़े धार्मिक कार्यक्रम और धर्मसभा का आयोजन होता रहता है. इस बार मशहूर कथा वाचक बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री महराज का 28,29,30 जनवरी को दरबार लगने जा रहा है. तीन दिवसीय कार्यक्रम में लाखों की भीड़ होने की संभावना है. इसलिए न्यू बस स्टैंड स्थित 20 एकड़ खाली जमीन पर कार्यक्रम की तैयारी की गई है. कथा के लिए विशाल डोम लगाया गया है. कथा सुनने आने वाले भक्तों के लिए खास तैयारी की जा रही है. मौसम को देखते हुए लोगों के बैठने के लिए भी डोम लगाया गया है. हर दिन 2 लाख से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है.
कवर्धा में तीन दिनों तक लगेगा बाबा का दरबार: इस बारे में कार्यक्रम के आयोजक दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि, "महराजजी से बहुत लंबे समय देने के लिए बात चल रही थी. लेकिन लगातार उनकी व्यस्तता के कारण समय नहीं मिल पा रहा था. इसी दौरान छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम तय हुआ तो महराजजी ने कवर्धा आने के लिए भी हामी भर दी. 27 जनवरी को महराज कवर्धा पहुंचेंगे. 28 और 29 जनवरी को कथा वाचन करेंगे. 30 जनवरी को सुबह दरबार लगेगा फिर दोपहर के भोजन के बाद फिर से कथा होगा और 30 जनवरी को ही रात में महराज कवर्धा से रवाना होंगे.
बता दें कि पहली बार धीरेन्द्र शास्त्री का कवर्धा में कार्यक्रम होने के कारण लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि आयोजक भी इसकी पूरी तैयारी में है. 2 लाख से अधिक लोगों के खाने के साथ ही बैठने की भी व्यवस्था की गई है.