महासमुंद: छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के मौके पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है. महोत्सव की शुरुआत महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने महानदी तट पर गंगा आरती और दीप दान कर किया. इस साल सिरपुर महोत्सव में पहली बार गंधेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में गंगा आरती से महोत्सव की शुरुआत की गई. श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहली बार पुण्य स्नान के लिए कुण्ड भी बनाया गया.
दस विभागों के स्टॉल का हुआ अवलोकन: इस मौके पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ट्रस्टी के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मेले में आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए. इसके बाद मुख्य अतिथि ने जिला प्रशासन की ओर से शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए दस विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया. इसके बाद मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने पूजा अर्चना कर जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि महानदी के तट पर विराजमान गंधेश्वर महादेव जी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में विकास की कमी नहीं है.
छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने बांधा समां: क्षेत्र में करीब 12 करोड़ रुपए का काम स्वीकृत हो गया है. ये काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. आने वाले समय में सिरपुर विश्व पटल पर अंकित होगा. इस क्षेत्र में भगवान राम के चरण पड़े हैं. वहां कोई तकलीफ नहीं हो सकता. ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के मौके पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के तीनों दिन ख्याति प्राप्त और स्थानीय कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी कला का जलवा बिखेरा. देर रात तक छॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी नाइट की रंगारंग प्रस्तुति हुई.