दुमकाः साइबर क्राइम के मामले में दुमका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नगर थाना और मसलिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो साइबर ठग दुमका और एक देवघर जिला का रहने वाला है.
लोगों को झांसा देकर उड़ा लेते थे उनकी गाढ़ी कमाई: पुलिस ने शुक्रवार को जिन तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है उसमें दो दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोड़ी गांव के रहने वाले हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में कलमुद्दीन अंसारी और चांद अली शामिल हैं. इन दोनों के खिलाफ साइबर अपराध के कई मामले विभिन्न थानों में लंबित हैं. दोनों अपराधी लोगों को झांसा देकर उनके बैंक अकाउंट डिटेल ले लेते और फिर उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा देते थे. इन दोनों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल और कई फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है. जब्त मोबाइल में साइबर ठगी से संबंधित ऐप डाउनलोड पाया गया.
दरअसल, दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार को साइबर अपराधियों के विरुद्ध गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कलमुद्दीन अंसारी और चांद अली को गिरफ्तार कर लिया.
देवघर का सुमन कुमार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे: इसके साथ ही नगर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के सारठ प्रखंड क्षेत्र निवासी सुमन कुमार नामक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. सुमन कुमार को शातिर साइबर अपराधी माना जाता है और उसके खिलाफ कई थानों में साइबर क्राइम से संबंधित मामले दर्ज हैं. नगर थाना की पुलिस ने साइबर ठग सुमन कुमार के पास से तीन मोबाइल, कई फर्जी सिम कार्ड , एक टैब और 24 हजार रुपए बरामद किया है.
थाना प्रभारी अतीन कुमार ने दी जानकारी: इस पूरे मामले में नगर थाना प्रभारी अतीन कुमार ने बताया कि देवघर का रहने वाला सुमन कुमार साइबर अपराधी है. पुलिस की टीम ने सुमन को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल टेस्ट के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और वहां से जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
दुमका में साइबर अपराध के विरुद्ध पुलिस की छापेमारी, एक साइबर ठग गिरफ्तार
दुमका में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, साइबर ठगी से अर्जित पांच लाख रुपए बरामद
दुमका में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 11 बाइक के साथ 4 गिरफ्तार