ETV Bharat / state

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा; 5 लाख रुपए में पेपर लीक करने की कर रहे थे डील, संभल से 3 युवक गिरफ्तार - UP Police Recruitment Exam - UP POLICE RECRUITMENT EXAM

मामला संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके का है. गांव मुटैना के ज्ञान प्रकाश ने पुलिस को सूचित किया कि गांव चाऊपुर की मढ़ैयां के रामभजन ने पुलिस भर्ती का पेपर पांच लाख रुपए में मिलने का दावा किया है और कहा कि तुम्हारे साथ कोई और भी भर्ती परीक्षा दे रहा हो तो उसे भी तैयार कर लो.

Etv Bharat
संभल से 3 युवक गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 7:51 PM IST

संभल: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने की कोशिश कर रहे नकल माफिया पर संभल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच लाख रुपए के बदले पेपर लीक करने का झांसा देने वाले तीन युवको को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठकर भागने की फिराक में थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों को जेल भेज दिया है.

संभल में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों के बारे में बताते एसपी कुलदीप सिंह गुनावत. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके का है. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गांव मुटैना के ज्ञान प्रकाश ने पुलिस को सूचित किया कि गांव चाऊपुर की मढ़ैयां के रामभजन ने पुलिस भर्ती का पेपर पांच लाख रुपए में मिलने का दावा किया है और कहा कि तुम्हारे साथ कोई और भी भर्ती परीक्षा दे रहा हो तो उसे भी तैयार कर लो.

इस जानकारी पर पुलिस ने प्राथमिक तौर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में पता चला कि रामभजन के अलावा उसके दो अन्य साथी योगेश और प्रवीण कुमार भी पेपर लीक करने के बहाने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए अफवाह फैला रहे हैं, जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस के अनुसार तीनों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल नंबर के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया संबंधी अकाउंट भी खंगाले गए लेकिन कहीं प्रथम दृष्टया कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिसमें कहीं से कोई पेपर लीक हुआ हो. तीनों ही लोग अफवाह फैलाने और पांच लाख की मांग करते हुए ठगी करने का प्रयास कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि जिस अभ्यर्थी से पेपर लीक करने की बात कह रहे थे वह वह दो दिन पहले ही 23 अगस्त को परीक्षा दे चुका था. फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा; 'हमारी सेटिंग हो गई है तुम्हारी भी करा देंगे', झांसा देकर ठगी की साजिश, फर्जी सॉल्व पेपर के साथ 4 अभ्यर्थी गिरफ्तार

संभल: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने की कोशिश कर रहे नकल माफिया पर संभल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच लाख रुपए के बदले पेपर लीक करने का झांसा देने वाले तीन युवको को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठकर भागने की फिराक में थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों को जेल भेज दिया है.

संभल में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों के बारे में बताते एसपी कुलदीप सिंह गुनावत. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके का है. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गांव मुटैना के ज्ञान प्रकाश ने पुलिस को सूचित किया कि गांव चाऊपुर की मढ़ैयां के रामभजन ने पुलिस भर्ती का पेपर पांच लाख रुपए में मिलने का दावा किया है और कहा कि तुम्हारे साथ कोई और भी भर्ती परीक्षा दे रहा हो तो उसे भी तैयार कर लो.

इस जानकारी पर पुलिस ने प्राथमिक तौर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में पता चला कि रामभजन के अलावा उसके दो अन्य साथी योगेश और प्रवीण कुमार भी पेपर लीक करने के बहाने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए अफवाह फैला रहे हैं, जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस के अनुसार तीनों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल नंबर के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया संबंधी अकाउंट भी खंगाले गए लेकिन कहीं प्रथम दृष्टया कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिसमें कहीं से कोई पेपर लीक हुआ हो. तीनों ही लोग अफवाह फैलाने और पांच लाख की मांग करते हुए ठगी करने का प्रयास कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि जिस अभ्यर्थी से पेपर लीक करने की बात कह रहे थे वह वह दो दिन पहले ही 23 अगस्त को परीक्षा दे चुका था. फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा; 'हमारी सेटिंग हो गई है तुम्हारी भी करा देंगे', झांसा देकर ठगी की साजिश, फर्जी सॉल्व पेपर के साथ 4 अभ्यर्थी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.