पलामूः जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में वज्रपात की घटना में तीन बच्चों की मौत हुई है. पहली घटना मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में हुई है, यहां आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में हुई है. पांकी में वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गई है.
मोहम्मदगंज के कोल्हुआ सोनबरसा में चार साल की बच्ची की मौत
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ सोनबरसा में साक्षी कुमारी नामक चार वर्षीय बच्ची मंगलवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी क्रम में वज्रपात हो गया. जिससे बच्ची अचेत हो गई. यह देख परिजन आनन-फानन बच्ची को उठाकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच कर बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
मोहम्मदगंज के गोलापत्थर में वज्रपात से किशोर की गई जान
वहीं मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के गोलापत्थर में वज्रपात से बसंत रजवार नामक 13 वर्षीय किशोर की मौत हुई है. किशोर घर के बाहर खेल रहा था. इसी क्रम में वज्रपात हो गया और घटना में बसंत रजवार की मौके पर ही मौत हो गई. बसंत रजवार गढ़वा का रहने वाला है था. वह छुट्टियों में अपनी बुआ के घर पलामू के मोहम्मदगंज आया था.
पांकी में वज्रपात से किशोरी की हुई मौत
वहीं तीसरी घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के डेमा के इलाके में हुई है. जहां वज्रपात की घटना में एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली थी और गरज के साथ हल्की बारिश हो रही थी. इसी दौरान वज्रपात हो गया और किशोरी की मौत हो गई
मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर जारी किया था अलर्ट
बताते चलें कि मंगलवार को पलामू के कई इलाके में वज्रपात की घटना हुई है. जिसमें तीन बच्चों की मौत हुई है. दरअसल, मौसम विभाग ने भी मंगलवार को वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया था. मंगलवार की शाम पलामू के इलाके में मौसम ने करवट ली थी और अचानक बादलों ने आकाश में डेरा जमा लिया था. पिछले कुछ वर्षों में पलामू में वज्रपात से होने वाले मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
खेत में काम करने गए मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक महिला की मौत 9 झुलसे
Lightning In Gumla: गुमला में आसमानी आफत, वज्रपात से बुजुर्ग दंपती की मौत
Lightning In Latehar: वज्रपात से गयी महिला की जान, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा