पलामू: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने गए तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
दरअसल श्री बंशीधर नगर के उराव टोला के बच्चे बभनी डैम में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे. इसी क्रम में 8 वर्षीय चंद्रकांत कुमार, 11 वर्षीय मनीष मिंज, और 11 वर्षीय सूरज मिंज डैम में डूबने लगे थे. तीनों को डूबता देखकर अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके अलावा कुछ बच्चे दौड़ के गांव की तरफ गए और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी.
हालांकि बच्चों की बात सुनकर जब तक ग्रामीण डैम के पास पहुंच पाते तीनों बच्चे डूब गए थे. ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों बच्चों के शव को डैम से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.
इस मामले में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना के बाद पूरे गांव में मातम है और चीख पुकार मच गई है. सभी बच्चे एक ही गांव के रहने वाले थे. जिस जगह पर यह घटना हुई है 2022 में उसी जगह पर डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
लातेहार में नदी में डूबे दो युवकः एक की मौत, दूसरा लापता - Youth drowning in river