ETV Bharat / state

विधानसभा बजट सत्र : सदन मे आज लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक सहित तीन विधेयक होंगे पेश - Rajasthan Assembly Session 2024 - RAJASTHAN ASSEMBLY SESSION 2024

Assembly Session विधानसभा में आज लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधायक 2024 सहित तीन विधायक सदन की टेबल पर रखे जाएंगे जिन्हें बहुमत के साथ पास किया जाएगा. इसके साथ ही 15वीं विधानसभा में सदन में रखे गए विधायको का विवरण भी सदन में रखा जाएगा.

विधानसभा बजट सत्र
विधानसभा बजट सत्र (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 9:53 AM IST

जयपुर : विधानसभा में आज लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधायक 2024 सहित तीन विधायक सदन की मेज पर रखे जाएंगे, जिन्हें बहुमत के साथ पास किया जाएगा. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में 21 तारांकित प्रश्नों की सूची में है, जबकि 26 अतारांकित प्रश्नों की सूची में है. कुल 47 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होगा. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में देवनारायण मंदिर पुजारी की हत्या सहित अन्य मामलों पर विधायक मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करेंगे.

यूं चलेगी सदन की कार्यवाही : विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष - विपक्ष के 47 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. जिसमे मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग, वित्त, कृषि ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, संसदीय कार्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. शून्यकाल के दौरान सदन में ध्यानार्कषण प्रस्ताव होगा. जिसमें विधायक गोवर्धन PWD मंत्री का लोसल-वाया मोरडूंगा शाहपुरा होते हुए रतनगढ़ हाईवे निर्माण और उसके लिए अधिग्रहित किसानों की भूमि के मुआवजे के संबंध में ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं दूसरा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव विधायक हरिसिंह रावत करेंगे, जिसमें भीम देवगढ़ के देवनारायण मन्दिर के पुजारी हत्याकांड की जांच फिर से करवाने के संबंध में ध्यानाकर्षण किया जाएगा.

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने हरीश चौधरी को उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब, बोले - ये देश मजदूर किसान और नारी के सम्मान का

तीसरा ध्यानार्कषण प्रस्ताव विधायक राजेन्द्र पारीक करेंगे, जिसमें राजमेस के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी के सामूहिक अवकाश लेने से उत्पन्न स्थिति के मामले में ध्यान आकर्षित किया जाएगा. इसके बाद सदन के मेज पर 15वीं विधानसभा के सातवें सत्र में पारित विधेयकों का विवरण रखा जाएगा. इसके साथ राष्ट्रपति से अनुमति प्राप्त कर चूके विधेयकों के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद सदन में झाबर सिंह खर्रा वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. जिसमें राज.शहरी पेयजल,सीवरेज एव आधारभूत संरचना नि.लि का प्रतिवेदन होगा. इसके बाद सदन में विधायी कार्य होंगे. जिसमें आपातकाल के सेनानियों के सम्मान के लिए राज.लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान विधेयक 2024 पटल पर रखा जाएगा. इसके साथ सम्मान राशि, चिकित्सा सहायता और नि: शुल्क परिवहन सुविधा के लिए विधेयक और गांधी वाटिका न्यास निरसन विधेयक 2024 पास होगा. इसके बाद सदन में वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा होगी. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के 2023-24 वार्षिक प्रतिवेदन परन सदन में चर्चा होगी.

जयपुर : विधानसभा में आज लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधायक 2024 सहित तीन विधायक सदन की मेज पर रखे जाएंगे, जिन्हें बहुमत के साथ पास किया जाएगा. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में 21 तारांकित प्रश्नों की सूची में है, जबकि 26 अतारांकित प्रश्नों की सूची में है. कुल 47 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होगा. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में देवनारायण मंदिर पुजारी की हत्या सहित अन्य मामलों पर विधायक मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करेंगे.

यूं चलेगी सदन की कार्यवाही : विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष - विपक्ष के 47 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. जिसमे मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग, वित्त, कृषि ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, संसदीय कार्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. शून्यकाल के दौरान सदन में ध्यानार्कषण प्रस्ताव होगा. जिसमें विधायक गोवर्धन PWD मंत्री का लोसल-वाया मोरडूंगा शाहपुरा होते हुए रतनगढ़ हाईवे निर्माण और उसके लिए अधिग्रहित किसानों की भूमि के मुआवजे के संबंध में ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं दूसरा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव विधायक हरिसिंह रावत करेंगे, जिसमें भीम देवगढ़ के देवनारायण मन्दिर के पुजारी हत्याकांड की जांच फिर से करवाने के संबंध में ध्यानाकर्षण किया जाएगा.

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने हरीश चौधरी को उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब, बोले - ये देश मजदूर किसान और नारी के सम्मान का

तीसरा ध्यानार्कषण प्रस्ताव विधायक राजेन्द्र पारीक करेंगे, जिसमें राजमेस के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी के सामूहिक अवकाश लेने से उत्पन्न स्थिति के मामले में ध्यान आकर्षित किया जाएगा. इसके बाद सदन के मेज पर 15वीं विधानसभा के सातवें सत्र में पारित विधेयकों का विवरण रखा जाएगा. इसके साथ राष्ट्रपति से अनुमति प्राप्त कर चूके विधेयकों के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद सदन में झाबर सिंह खर्रा वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. जिसमें राज.शहरी पेयजल,सीवरेज एव आधारभूत संरचना नि.लि का प्रतिवेदन होगा. इसके बाद सदन में विधायी कार्य होंगे. जिसमें आपातकाल के सेनानियों के सम्मान के लिए राज.लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान विधेयक 2024 पटल पर रखा जाएगा. इसके साथ सम्मान राशि, चिकित्सा सहायता और नि: शुल्क परिवहन सुविधा के लिए विधेयक और गांधी वाटिका न्यास निरसन विधेयक 2024 पास होगा. इसके बाद सदन में वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा होगी. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के 2023-24 वार्षिक प्रतिवेदन परन सदन में चर्चा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.