ETV Bharat / state

शामली में दर्दनाक हादसा: हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से तीन बाइक सवार दोस्तों की मौत - road accident in Shamli

शामली के कैराना में सोमवार को तीन युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हरियाणा रोडवेज बस की बाइक में टक्कर के चलते तीनों की मौत हो गई.

रोडवेज बस की टक्कर से तीन बाइक सवार दोस्तों की मौत
रोडवेज बस की टक्कर से तीन बाइक सवार दोस्तों की मौत (Photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 11:03 PM IST

शामली: यूपी के शामली के कैराना इलाके में सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया. पीड़ितों के परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया. घटना सोमवार दोपहर कैराना इलाके में शामली बाईपास फ्लाईओवर के पास की है.

बुलेट बाइक पर सवार थे तीनों दोस्त
बताया जा रहा है कि पानीपत से शामली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने कैराना से लौट रहे बुलेट बाइक पर सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान कैराना निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद आसिफ, 19 वर्षीय मोहम्मद शारिक और 18 वर्षीय आसिफ अहमद को रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने किया हंगामा
सड़क हादर्स की सूचना पर सीएचसी कैराना पहुंचे तीनों युवकों के परिजनों ने हंगामा करते हुए बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

राजस्थान में काम करते थे तीनों दोस्त
पीड़ित परिवारों के अनुसार, सड़क हादसे में मरने वाले तीनों युवक दोस्त थे, जो राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में अलमारी बनाने का काम करते थे. वे ईद के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे और वापस लौटने की तैयारियों के चलते शामली बाजार में खरीदारी करने गए थे.


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सर्किल ऑफिसर (सीओ) अमरदीप मौर्य ने बताया कि मृतकों के परिवारों की शिकायत और बस नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी की तलाश में जुट गई है.

शामली: यूपी के शामली के कैराना इलाके में सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया. पीड़ितों के परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया. घटना सोमवार दोपहर कैराना इलाके में शामली बाईपास फ्लाईओवर के पास की है.

बुलेट बाइक पर सवार थे तीनों दोस्त
बताया जा रहा है कि पानीपत से शामली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने कैराना से लौट रहे बुलेट बाइक पर सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान कैराना निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद आसिफ, 19 वर्षीय मोहम्मद शारिक और 18 वर्षीय आसिफ अहमद को रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने किया हंगामा
सड़क हादर्स की सूचना पर सीएचसी कैराना पहुंचे तीनों युवकों के परिजनों ने हंगामा करते हुए बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

राजस्थान में काम करते थे तीनों दोस्त
पीड़ित परिवारों के अनुसार, सड़क हादसे में मरने वाले तीनों युवक दोस्त थे, जो राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में अलमारी बनाने का काम करते थे. वे ईद के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे और वापस लौटने की तैयारियों के चलते शामली बाजार में खरीदारी करने गए थे.


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सर्किल ऑफिसर (सीओ) अमरदीप मौर्य ने बताया कि मृतकों के परिवारों की शिकायत और बस नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार एक ही परिवार के 5 लोगों को डंपर

यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस का ब्रेक पाइप टूटा, इटावा में 1 घंटे खड़ी रही, टला बड़ा हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.