सोनभद्र/लखनऊ: सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र में रविवार शाम बाइक सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, लखनऊ के विक्रमनगर फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार पिकप ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई.
सोनभद्र में हादसाः कोन थाना क्षेत्र के कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर ग्राम पंचायत हल्ला के बिलरुआ मोड़ के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक घर जा रहे थे. उनकी बाइक अचानक एक बड़े गड्ढे में पलट गई. बाइक पलटने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोन गोपाल जी गुप्ता मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान विकास चेरो (21) पुत्र राम सिंगार चेरो, राहुल पासवान (26) वर्ष पुत्र ज्वाला पासवान और कृष्णा पासवान (24) के रूप में हुई है. तीनों ग्राम हल्ला के रहने वाले हैं.
प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक से घर जा रहे थे तभी उनकी बाइक गड्ढे में पलट गई. हादसे में तीनों की मौत हो गई. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लखनऊ में पिता और बेटी की मौतः लखनऊ के विक्रमनगर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार पिकप ने रविवार को कार को टक्कर मार दी. इससे कार में बैठे पिता हर्षवर्धन और बेटी बेदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और बड़ी बेटी घायल हो गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में दर्दनाक हादसा; स्कूटी सवार पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, दंपति की तीनों बच्चियां सुरक्षित
यह भी पढ़ें: सोनभद्र में हार्डवेयर गोदाम में लगी आग, बुझाने के प्रयास में झुलसा व्यवसायी