अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के तीन बांग्लादेशी छात्रों पर गंभीर आरोप लगे हैं. तीनों छात्रों पर देश और भारतीय महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है. इस मामले में एएमयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्राॅक्टर से आरोपित छात्रों के निलंबन करने और इन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की मांग की है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मांस कम्युनिकेशन के छात्र अखिल कौशल समेत पांच छात्रों ने मंगलवार रात यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर वसीम अली से लिखित में शिकायत की. छात्र अखिल कौशल का आरोप है कि तीन बांग्लादेशी छात्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उनका आरोप है कि बांग्लादेशी छात्रों ने सोशल मीडिया पर देश और भारतीय महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है. छात्रों ने शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि एएमयू के तीनों आरोपी बांग्लादेशी छात्रों को निलंबित किया जाए. छात्रों का स्टूडेंट वीजा कैंसिल किया जाए. बांग्लादेशी छात्रों पर नजर रखी जाए और उनके सोशल अकाउंट को भी चेक किया जाए.
पूरे मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डिप्टी प्रॉक्टर सैयद अली नवाज जैदी ने बताया कि कुछ बांग्लादेशी छात्रों पर देश विरोधी कमेंट सोशल मीडिया पर करने के आरोप लगाए गए हैं. इसके संबंध में मंगलवार रात एएमयू छात्र अखिल कौशल समेत दो तीन छात्रों ने एक पत्र भी दिया है. उसको लेकर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसको लेकर कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालय में किसी भी तरीके से माहौल बिगड़ने की कोशिश की जाएगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग का सेंटर ऑफ एडवांस स्टडी का दर्जा खत्म