ETV Bharat / state

एक ही बिल्डिंग में ही मिल रही थी सरकारी के साथ नकली विदेशी शराब, बिहार तक हो रही थी सप्लाई, तीन चढ़े प्रशासन के हत्थे - Three arrested with spurious liquor

Excise department raided in Giridih. गिरिडीह के रास्ते बिहार तक नकली शराब पहुंचाई जा रही है. इस धंधे में सरकारी दुकान के कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध रही है. ऐसे एक मामले में गिरिडीह एसपी के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.

Three arrested with spurious liquor in joint raid of excise department and police in Giridih
Three arrested with spurious liquor in joint raid of excise department and police in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 2:14 PM IST

जानकारी देते उत्पाद विभाग के दारोगा

गिरिडीहः जिस बिल्डिंग में सरकारी शराब दुकान चल रही थी. उसी बिल्डिंग के गोदाम में न सिर्फ नकली विदेशी शराब को डंप किया जा रहा था बल्कि इस नकली शराब को चारपहिया वाहन पर लादकर बिहार में खपाया जा रहा था. नकली शराब के इस गोरखधंधे का खुलासा गिरिडीह एसपी के निर्देश पर उत्पाद विभाग, पुलिस व एफएसटी ने किया है.

उत्पाद विभाग की टीम ने भवन के गोदाम से एक सौ पेटी नकली शराब, गोदाम के पास खड़ी गाड़ी से बीस पेटी नकली शराब बरामद किया है. टीम के द्वारा बबलू शाह नामक व्यक्ति के अलावा सरकारी शराब दुकान में कार्यरत दो कर्मी हीरा सिंह और प्रिंस सिंह को हिरासत में लिया गया है. इस कार्रवाई की पुष्टि उत्पाद दारोगा रविरंजन ने की.

ऐसे मिली सफलता

बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को यह लगातार सूचना मिल रही थी गिरिडीह के गावां से शराब बिहार भेजी जा रही है. शराब को सरकारी दुकान के सामने ही चारपहिया पर लोड किया जाता है. ऐसी सूचना पर एसपी ने अपने स्तर से छानबीन शुरू की. जांच में सूचना सही निकली. इसके बाद पूरी रणनीति से शुक्रवार को छापा मारा गया. बताया जाता है यहां छापेमारी में यह भी साफ हुआ कि नकली शराब को बिहार भेजे जाने के दौरान कुछ महंगी शारब की असली पेटियों को वाहन में डाला जाता था.

सख्ती से पूछताछ

इधर पकड़ में आए तीनों लोगों से प्रशासन की टीम सख्ती से पूछताछ कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि शराब को कहां पर बनाया जाता था और कैसे शराब गावां के गोदाम में पहुंचती थी. वहीं नकली शराब के इस कारोबार में कौन कौन लोग शामिल हैं. किस किस सरकारी शराब दुकान के बगल में नकली शराब को डंप किया जाता है. नकली शराब के इस धंधे में सरकारी दुकान के कर्मियों की भूमिका क्या है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, मिनी फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद

Video: धनबाद डीसी और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण

पलामू के रास्ते बिहार जा रही 4560 बोतल अवैध शराब जब्त, बिना नंबर की गाड़ी से हो रही थी तस्करी

जानकारी देते उत्पाद विभाग के दारोगा

गिरिडीहः जिस बिल्डिंग में सरकारी शराब दुकान चल रही थी. उसी बिल्डिंग के गोदाम में न सिर्फ नकली विदेशी शराब को डंप किया जा रहा था बल्कि इस नकली शराब को चारपहिया वाहन पर लादकर बिहार में खपाया जा रहा था. नकली शराब के इस गोरखधंधे का खुलासा गिरिडीह एसपी के निर्देश पर उत्पाद विभाग, पुलिस व एफएसटी ने किया है.

उत्पाद विभाग की टीम ने भवन के गोदाम से एक सौ पेटी नकली शराब, गोदाम के पास खड़ी गाड़ी से बीस पेटी नकली शराब बरामद किया है. टीम के द्वारा बबलू शाह नामक व्यक्ति के अलावा सरकारी शराब दुकान में कार्यरत दो कर्मी हीरा सिंह और प्रिंस सिंह को हिरासत में लिया गया है. इस कार्रवाई की पुष्टि उत्पाद दारोगा रविरंजन ने की.

ऐसे मिली सफलता

बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को यह लगातार सूचना मिल रही थी गिरिडीह के गावां से शराब बिहार भेजी जा रही है. शराब को सरकारी दुकान के सामने ही चारपहिया पर लोड किया जाता है. ऐसी सूचना पर एसपी ने अपने स्तर से छानबीन शुरू की. जांच में सूचना सही निकली. इसके बाद पूरी रणनीति से शुक्रवार को छापा मारा गया. बताया जाता है यहां छापेमारी में यह भी साफ हुआ कि नकली शराब को बिहार भेजे जाने के दौरान कुछ महंगी शारब की असली पेटियों को वाहन में डाला जाता था.

सख्ती से पूछताछ

इधर पकड़ में आए तीनों लोगों से प्रशासन की टीम सख्ती से पूछताछ कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि शराब को कहां पर बनाया जाता था और कैसे शराब गावां के गोदाम में पहुंचती थी. वहीं नकली शराब के इस कारोबार में कौन कौन लोग शामिल हैं. किस किस सरकारी शराब दुकान के बगल में नकली शराब को डंप किया जाता है. नकली शराब के इस धंधे में सरकारी दुकान के कर्मियों की भूमिका क्या है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, मिनी फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद

Video: धनबाद डीसी और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण

पलामू के रास्ते बिहार जा रही 4560 बोतल अवैध शराब जब्त, बिना नंबर की गाड़ी से हो रही थी तस्करी

Last Updated : Mar 22, 2024, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.