ETV Bharat / state

फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट से लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के सामने कबूल किया अपना जुर्म - Three People Arrested In Robbery Case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 10:12 PM IST

Robbery Case. फ्लिपकार्ट के डिलीवरी एजेंट से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के पास से चोरी के सामान और लूटे हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं.

three-arrested-in-robbery-case-from-flipkart-delivery-agent-in-khunti
लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

खूंटी: कर्रा पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के डिलीवरी एजेंट से पिछले दिनों हुई लूटपाट मामले को सुलझा लिया है. इस घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आरोपियों के पास से चोरी के सामान और लूटे हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, घटना को लेकर टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी.

इसके बाद छापेमारी के लिए एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्तोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर जुगेश सिंह, सब इंस्पेक्टर दीपक कांत कुमार व गार्ड गौतम कुमार, प्रवेज खान को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया. सूचना के आधार पर पुलिस टीम लोधमा चौक पहुंची. जहां देखा कि युवकों द्वारा लूटे हुए मोबाइल पास के ही एक दुकान में बेचने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आता देख सभी भागने लगे.

तीनों आरोपियों ने कबूल किया अपना जुर्म

हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने लोहागढा बस्ती के पास के जंगल से तीनों को पकड़ लिया. तोरपा डीएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा ने गिरफ्तारी का खुलासा किया. पुलिस की पूछताछ में तीनों की पहचान कर्रा के सिरका निवासी बुधु कच्छप का पुत्र मदन कच्छप उम्र 19 वर्ष, कर्रा के जरिया निवासी मोरहा मुंडा का 21 वर्षीय पुत्र शखिल ताम्बा तथा कटमकुकु महुआटोली निवासी चिता मिंज का 19 वर्षीय पुत्र विकास मिंज के रूप में हुई. साथ ही तीनों ने 30 मई को कर्रा थाना अंतर्गत हेसला में फ्लिपकार्ट के लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

उनकी निशानदेही में एजेंट से लूटे गए सामान को बरामद किया गया. युवकों के पास से 4500 रुपये नकद राशि, दो मोबाइल फोन, एक चार्जर और फ्लिपकार्ट कम्पनी का लूटा हुआ सामान जिसमें शर्ट, टी-शर्ट, वाटर बोतल, एवं अन्य सामान मिले हैं. इसके अलावा लूट के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल JH05AU 8262 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़ में सुशीला देवी हत्याकांड मामले में चौथा आरोपी भी गिफ्तार, लूट के चांदी के जेवर बरामद

ये भी पढ़ें: पलामू में फास्ट फूड की दुकान से अवैध शराब बरामद, संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खूंटी: कर्रा पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के डिलीवरी एजेंट से पिछले दिनों हुई लूटपाट मामले को सुलझा लिया है. इस घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आरोपियों के पास से चोरी के सामान और लूटे हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, घटना को लेकर टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी.

इसके बाद छापेमारी के लिए एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्तोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर जुगेश सिंह, सब इंस्पेक्टर दीपक कांत कुमार व गार्ड गौतम कुमार, प्रवेज खान को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया. सूचना के आधार पर पुलिस टीम लोधमा चौक पहुंची. जहां देखा कि युवकों द्वारा लूटे हुए मोबाइल पास के ही एक दुकान में बेचने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आता देख सभी भागने लगे.

तीनों आरोपियों ने कबूल किया अपना जुर्म

हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने लोहागढा बस्ती के पास के जंगल से तीनों को पकड़ लिया. तोरपा डीएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा ने गिरफ्तारी का खुलासा किया. पुलिस की पूछताछ में तीनों की पहचान कर्रा के सिरका निवासी बुधु कच्छप का पुत्र मदन कच्छप उम्र 19 वर्ष, कर्रा के जरिया निवासी मोरहा मुंडा का 21 वर्षीय पुत्र शखिल ताम्बा तथा कटमकुकु महुआटोली निवासी चिता मिंज का 19 वर्षीय पुत्र विकास मिंज के रूप में हुई. साथ ही तीनों ने 30 मई को कर्रा थाना अंतर्गत हेसला में फ्लिपकार्ट के लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

उनकी निशानदेही में एजेंट से लूटे गए सामान को बरामद किया गया. युवकों के पास से 4500 रुपये नकद राशि, दो मोबाइल फोन, एक चार्जर और फ्लिपकार्ट कम्पनी का लूटा हुआ सामान जिसमें शर्ट, टी-शर्ट, वाटर बोतल, एवं अन्य सामान मिले हैं. इसके अलावा लूट के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल JH05AU 8262 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़ में सुशीला देवी हत्याकांड मामले में चौथा आरोपी भी गिफ्तार, लूट के चांदी के जेवर बरामद

ये भी पढ़ें: पलामू में फास्ट फूड की दुकान से अवैध शराब बरामद, संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.