धौलपुर : सदर थाना पुलिस, साइबर सेल एवं डीएसटी टीम ने साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है. टीम ने रीको एरिया में कैला देवी मंदिर के पीछे तीन ठगों को गिरफ्तार कर मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं. साइबर ठग गूगल पर फर्जी साइट खोलकर अकाउंट में पैसे डलवा कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में साइबर ठगी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने शुक्रवार रात्रि को साइबर ठग 30 वर्षीय अनुराग मुद्गल पुत्र राकेश चंद्र मुद्गल निवासी धनोरा बाड़ी, 23 वर्षीय रामजीत पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी रहल बाड़ी और 22 वर्षीय मुदस्सर पुत्र रमजान निवासी सीकरी जिला डीग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल एवं सिम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें. '...पापा मुझे बचा लो' और कट गया फोन, ऐसे शातिर ठगों ने पिता से ऐंठे 1.20 लाख रुपए - Cyber fraud
गूगल पर यूपीएससी एवं दिल्ली ओपन नाम से खोली थी साइट : थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि साइबर ठगों ने गूगल पर यूपीएससी एवं दिल्ली ओपन के नाम से फर्जी साइट खोली थी. गूगल पर खोली गई फर्जी साइट पर आरोपी वृंदावन के फोगला आश्रम में रूम बुक करने के नाम पर ठगी करते थे. आरोपी अधिकांश विद्यार्थी और बाहरी लोगों को निशाना बनाते थे. आरोपी लोगों से रूम बुक करने के नाम पर अकाउंट में पैसे जमा करा लेते थे. ठगों ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर फर्जी ग्रुप भी बनाए थे. ग्रुप में लोगों को जोड़कर भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.