ETV Bharat / state

शादी की दूसरी सालगिरह बन गई आखिरी, दिल्ली में सीवर सफाईकर्मी की मौत के मामले में तीन गिरफ्तार - Action In Sewer death in Delhi - ACTION IN SEWER DEATH IN DELHI

Action In Sewer death in Delhi: दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से सफाई कर्मी की मौत मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी सफाई कंपनी के कर्मचारी हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 10:53 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर इलाके में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से 32 वर्षीय सफाई कर्मी की मौत हो गई थी. इस मामले में प्रशांत विहार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक मृतक हरिकृष्ण प्रसाद जिस कंपनी के तहत यहां साफ-सफाई का काम कर रहा था. उस कंपनी के राजपाल, गुरदीप और अमित दुबे को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि दो कर्मचारियों को सीवर लाइन में उतारने के दौरान जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे.

छुट्टी के दिन जबरदस्ती कॉल कर बुलाया: जिस दिन हरिकृष्ण प्रसाद की मौत हुई, उस दिन उसकी शादी की सालगिरह थी, और वह छुट्टी पर था. बावजूद इसके उसको घर से कॉल कर बुलाया गया और दो लोगों को सीवर में उतार दिया गया. जब सीवर से दोनों बाहर नहीं आए, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए उन्हें सीवर से बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से हरिकृष्ण प्रसाद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक रोहिणी के डी मॉल में स्वीपर का काम किया करता था, आरोप है कि उसे बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मॉल में बने सीवर में उतार दिया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. मृतक हरिकृष्ण प्रसाद सुल्तानपुरी इलाके में अपने पत्नी और एक बच्ची के साथ रहता था.

यह भी पढ़ें- नोएडा में सेवानिवृत्त मेजर जनरल से 37.68 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

सीवर सफाई उन्हीं कंपनियों और ठेकेदार से करवाई जा सकती है, जिसे दिल्ली जल बोर्ड ने अधिकृत किया जाता है. इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से कई नियम भी तय किए गए हैं. बावजूद इसके कई ठेकेदार और कंपनियां बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों को सीवर सफाई में लगा देते है. इसी का परिणाम है कि इस तरह के हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं. लिहाजा जरूरी है कि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, और जो कंपनियां इन नियमों की अवहेलना करती है उन कंपनियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जानें डिटेल

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर इलाके में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से 32 वर्षीय सफाई कर्मी की मौत हो गई थी. इस मामले में प्रशांत विहार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक मृतक हरिकृष्ण प्रसाद जिस कंपनी के तहत यहां साफ-सफाई का काम कर रहा था. उस कंपनी के राजपाल, गुरदीप और अमित दुबे को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि दो कर्मचारियों को सीवर लाइन में उतारने के दौरान जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे.

छुट्टी के दिन जबरदस्ती कॉल कर बुलाया: जिस दिन हरिकृष्ण प्रसाद की मौत हुई, उस दिन उसकी शादी की सालगिरह थी, और वह छुट्टी पर था. बावजूद इसके उसको घर से कॉल कर बुलाया गया और दो लोगों को सीवर में उतार दिया गया. जब सीवर से दोनों बाहर नहीं आए, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए उन्हें सीवर से बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से हरिकृष्ण प्रसाद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक रोहिणी के डी मॉल में स्वीपर का काम किया करता था, आरोप है कि उसे बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मॉल में बने सीवर में उतार दिया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. मृतक हरिकृष्ण प्रसाद सुल्तानपुरी इलाके में अपने पत्नी और एक बच्ची के साथ रहता था.

यह भी पढ़ें- नोएडा में सेवानिवृत्त मेजर जनरल से 37.68 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

सीवर सफाई उन्हीं कंपनियों और ठेकेदार से करवाई जा सकती है, जिसे दिल्ली जल बोर्ड ने अधिकृत किया जाता है. इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से कई नियम भी तय किए गए हैं. बावजूद इसके कई ठेकेदार और कंपनियां बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों को सीवर सफाई में लगा देते है. इसी का परिणाम है कि इस तरह के हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं. लिहाजा जरूरी है कि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, और जो कंपनियां इन नियमों की अवहेलना करती है उन कंपनियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जानें डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.