नई दिल्लीः दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले में बीएसईएस अधिकारी बनकर जबरन 12 लाख मांगने वाले तीन आरोपियों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन बाइक, एक स्कूटी और एक मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लोधी रोड निवासी 62 वर्षीय शम्मी चड्ढा, महरौली निवासी 59 वर्षीय दिलेश कुमार पारस और संगम विहार निवासी 46 वर्षीय शकील अहमद के रूप में हुई है. तीनों पहले भी कई लोगों से बीएसईएस का अधिकारी बनकर जबरन वसूली कर चुके हैं.
डीसीपी राजेश देव ने रविवार को बताया कि 10 जुलाई को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने को एक घर से फर्जी बीएसईएस अधिकारी बनकर जबरन 12 लाख रुपए मांगने की पीसीआर कॉल मिली थी. सूचना के बाद तुरंत पुलिस वाले मौके पर पहुंचे. फिर शिकायतकर्ता की शिकायत पर रंगदारी मांगने के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें संदिग्ध बाइक सवार दिखाई पड़े. फिर बाइक नंबर की मदद से बाइक मालिक का मोबाइल नंबर निकाला गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ेंः क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, राजधानी के कई थानों में है चीटिंग के केस दर्ज
पूछताछ में पता चला कि यह लोग बीएसईएस अधिकारी बन निर्माणाधीन साइट पर जाते थे. फिर व्यावसायिक उद्देश्य के लिए घरेलू बिजली का उपयोग करने पर जुर्माना के नाम पर साइट के मालिकों से पैसा वसूल करते थे. इन्होंने पहले भी कई लोगों से पैसे वसूले थे. तीनों पहले एक निजी कंपनी के माध्यम से बीएसईएस में रिकवरी एजेंट का काम करते थे. जब इनका कार्यकाल खत्म हो गया तो यह लोग पैसा ऐंठना शुरू कर दिया. गिरफ्तार आरोपी सम्मी चड्ढा पर महरौली थाने में पहले से मामला दर्ज है. वहीं, दिलेश कुमार पारस पर पहले से तीन मामले दिल्ली के मंदिर मार्ग सफदरजंग थाने में दर्ज है. पूरे मामले में पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले में आगे की जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में नशीले पदार्थ ले जाते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी समेत दो लोग गिरफ्तार