ETV Bharat / state

बाइक चोरी करने के दो घंटे बाद दिया था छिनतई की घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार - Three snatcher arrested In Ranchi - THREE SNATCHER ARRESTED IN RANCHI

Chain Snatching Case. रांची पुलिस ने शहर में छिनतई करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक सोनार भी शामिल है जो छीने हुए सोने की चेन को खपाने का काम किया करता था.

three-accused-arrested-in-chain-snatching-case-in-ranchi
तीन अपराधी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 15, 2024, 10:22 PM IST

रांची: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना की पुलिस ने चडरी के समीप महिला से चेन की छिनतई करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 16.40 ग्राम गला हुआ सोना, बाइक, 11 हजार रुपए भी बरामद किया है. आरोपियों की पहचान कालीबाबू स्ट्रीट निवासी सोनार अश्विनी प्रकाश गुप्ता के अलावा स्नेचर पत्थलकुदवा के मो. उमर और मो. प्रिंस के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने से पहले पत्थलकुदवा में एक बाइक की चोरी की थी. इसके दो घंटे बाद आरोपियों ने चडरी के समीप सेंटेविटा अस्पताल के पीछे गीता सिंह नामक महिला से चेन की छिनतई की. इसके बाद आरोपियों ने चेन को सोनार अश्वनि के पास 60 हजार रुपए में बेच दिया था.

दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई केस

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि छिनतई की घटना का खुलासा करने के लिए लोअर बाजार थानेदार दयानंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है.

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी मो. उमर और मो. प्रिंस आदतन अपराधी हैं. इन दोनों पर लोअर बाजार थाना में पहले से कई मामले दर्ज हैं. ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के मामले में मो. उमर मार्च महीने में ही जेल गया था. इसके अलावा उस पर छिनतई के तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी प्रिंस पर लोअर बाजार ताने में छिनतई के दो केस दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: नक्सली क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में समय पर नहीं पहुंचने के डॉक्टर के पास कई बहाने, मरीजों को करना पड़ता है इंतजार

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में आईआरबी जवान की मौत, बाइक से ड्यूटी जाने के दौरान कार की टक्कर से हुआ हादसा

रांची: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना की पुलिस ने चडरी के समीप महिला से चेन की छिनतई करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 16.40 ग्राम गला हुआ सोना, बाइक, 11 हजार रुपए भी बरामद किया है. आरोपियों की पहचान कालीबाबू स्ट्रीट निवासी सोनार अश्विनी प्रकाश गुप्ता के अलावा स्नेचर पत्थलकुदवा के मो. उमर और मो. प्रिंस के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने से पहले पत्थलकुदवा में एक बाइक की चोरी की थी. इसके दो घंटे बाद आरोपियों ने चडरी के समीप सेंटेविटा अस्पताल के पीछे गीता सिंह नामक महिला से चेन की छिनतई की. इसके बाद आरोपियों ने चेन को सोनार अश्वनि के पास 60 हजार रुपए में बेच दिया था.

दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई केस

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि छिनतई की घटना का खुलासा करने के लिए लोअर बाजार थानेदार दयानंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है.

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी मो. उमर और मो. प्रिंस आदतन अपराधी हैं. इन दोनों पर लोअर बाजार थाना में पहले से कई मामले दर्ज हैं. ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के मामले में मो. उमर मार्च महीने में ही जेल गया था. इसके अलावा उस पर छिनतई के तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी प्रिंस पर लोअर बाजार ताने में छिनतई के दो केस दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: नक्सली क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में समय पर नहीं पहुंचने के डॉक्टर के पास कई बहाने, मरीजों को करना पड़ता है इंतजार

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में आईआरबी जवान की मौत, बाइक से ड्यूटी जाने के दौरान कार की टक्कर से हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.