ETV Bharat / state

नक्सलियों का असली चेहरा आया सामने, पैसा नहीं देने पर हुई पूर्व जनपद सदस्य की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - Dantewada Murder Case - DANTEWADA MURDER CASE

Murder of former district member दंतेवाड़ा में पूर्व जनपद सदस्य की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों ने पैसा नहीं देने पर जोगाराम की हत्या की थी.murdered for not paying money to Naxalites

Murder of former district member
नक्सलियों का असली चेहरा आया सामने (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 14, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 6:14 PM IST

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा पुलिस ने पोटाली गांव के पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.घटना 26 अप्रैल की थी. जब जोगाराम अपने घर पर खाना खा रहा था.तभी 15 की तादाद में नक्सली जोगाराम के घर हथियारों से लैस होकर पहुंचे.इसके बाद जोगाराम को घर से बाहर निकालकर टांगी और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.इसके बाद रात के अंधेरे में फरार हो गए.


पहले आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मिला सुराग : हत्या के बाद पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने अरनपुर थाने में मामला दर्ज किया. मामले के आरोपियों के पता लगाने के लिए एसपी गौरव राय ने पुलिस अफसरों की टीम गठित की. इसी दौरान 12 जून को हत्या में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई. जिसने हत्या में शामिल सभी आरोपियों के नामों का खुलासा किया.हत्यारों का नाम पता चलने के बाद पुलिस ने 13 जून को हत्या के तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया.जोगीराम की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों बंडी माड़वी, हूंगाराम मरकाम और सुक्काराम सोड़ी को अरेस्ट किया है.तीनों आरोपी अरनपुर थाना के निवासी है.

पैसा नहीं देने पर हुई पूर्व जनपद सदस्य की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्यों की हत्या ?: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नक्सली लीडर ने जोगाराम पोड़ियाम से पैसों की मांग की थी.लेकिन जोगाराम ने पैसे देने से मना कर दिया था.इसके बाद जोगाराम को हत्या की धमकी खत के माध्यम से दी गई.लेकिन फिर भी जोगाराम ने पैसे नहीं दिए.इसके बाद नक्सली संगठन ने जोगाराम की हत्या करने का फरमान जारी किया.इसी फरमान की वजह से घटना वाले दिन 15 नक्सलियों ने हथियारों से लैस होकर जोगाराम पर धावा बोला.गिरफ्तार हुए आरोपियों ने हत्या में शामिल अन्य लोगों के नामों की जानकारी दी है.फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है.

बंदेपारा मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, जवानों ने किया था मनीला और मंगलू का THE END - Bandepara encounter
छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली सहित 2 ढेर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर - Chhattisgarh Naxal News
झीरम बरसी के दिन सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर - Police Naxalite encounter

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा पुलिस ने पोटाली गांव के पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.घटना 26 अप्रैल की थी. जब जोगाराम अपने घर पर खाना खा रहा था.तभी 15 की तादाद में नक्सली जोगाराम के घर हथियारों से लैस होकर पहुंचे.इसके बाद जोगाराम को घर से बाहर निकालकर टांगी और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.इसके बाद रात के अंधेरे में फरार हो गए.


पहले आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मिला सुराग : हत्या के बाद पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने अरनपुर थाने में मामला दर्ज किया. मामले के आरोपियों के पता लगाने के लिए एसपी गौरव राय ने पुलिस अफसरों की टीम गठित की. इसी दौरान 12 जून को हत्या में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई. जिसने हत्या में शामिल सभी आरोपियों के नामों का खुलासा किया.हत्यारों का नाम पता चलने के बाद पुलिस ने 13 जून को हत्या के तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया.जोगीराम की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों बंडी माड़वी, हूंगाराम मरकाम और सुक्काराम सोड़ी को अरेस्ट किया है.तीनों आरोपी अरनपुर थाना के निवासी है.

पैसा नहीं देने पर हुई पूर्व जनपद सदस्य की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्यों की हत्या ?: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नक्सली लीडर ने जोगाराम पोड़ियाम से पैसों की मांग की थी.लेकिन जोगाराम ने पैसे देने से मना कर दिया था.इसके बाद जोगाराम को हत्या की धमकी खत के माध्यम से दी गई.लेकिन फिर भी जोगाराम ने पैसे नहीं दिए.इसके बाद नक्सली संगठन ने जोगाराम की हत्या करने का फरमान जारी किया.इसी फरमान की वजह से घटना वाले दिन 15 नक्सलियों ने हथियारों से लैस होकर जोगाराम पर धावा बोला.गिरफ्तार हुए आरोपियों ने हत्या में शामिल अन्य लोगों के नामों की जानकारी दी है.फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है.

बंदेपारा मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, जवानों ने किया था मनीला और मंगलू का THE END - Bandepara encounter
छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली सहित 2 ढेर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर - Chhattisgarh Naxal News
झीरम बरसी के दिन सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर - Police Naxalite encounter
Last Updated : Jun 14, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.