संभल: चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज होने के बाद संभल के सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क आक्रामक मूड में आ गए हैं. जिया उर रहमान बर्क ने एक सभा में कहा कि उन्होंने तकरीर दे दी तो उन पर मुकद्दमा दर्ज कर दिया. लेकिन, जब बीजेपी वाले करें तो कोई बात नहीं होती. उन्होंने अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करते हुए चेतावनी देते हुए कहा, कि इस एक तरफा कार्रवाई को वह भूलने वाले नहीं हैं.
बीते सोमवार की रात सरायतरीन में चुनावी सभा में मंच से उन्होंने अपने ऊपर दर्ज हुए केस पर कहा, कि तकरीर दी तो उनके ऊपर मुकदमा लिख दिया. बीजेपी के लोग आचार संहिता का उल्लंघन करें तो कोई बात नहीं. वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सपा प्रत्याशी ने कहा कि एक तरफा कार्रवाई वह भूलने वाले नहीं हैं. सपा प्रत्याशी मंच से अधिकारियों को चेतावनी देने वाले अंदाज में नजर आए.
बता दें, कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला चमन सराय में चुनावी सभा के दौरान मंच से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क ने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद,शहाबुद्दीन और आजम खान के नाम पर वोट की अपील की थी. उन्होंने, चुनावी सभा में मौजूद लोगों को कसम दिलाकर वोट मांगे थे. इसके बाद एफएसटी की टीम ने कोतवाली में सपा प्रत्याशी और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कराया था.