ETV Bharat / state

एफआईआर के बाद भड़के सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान, बोले- यह एक तरफा कार्रवाई नहीं भूलेंगे - Zia ur Rehman Burke

सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क का धमकी भरा वीडियो सामने आया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने कहा, कि एक तरफा कार्रवाई को वह कभी नहीं भूलेंगे. बीजेपी वाले कुछ भी करें, तो सब सही होता है. उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 12:42 PM IST

संभल: चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज होने के बाद संभल के सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क आक्रामक मूड में आ गए हैं. जिया उर रहमान बर्क ने एक सभा में कहा कि उन्होंने तकरीर दे दी तो उन पर मुकद्दमा दर्ज कर दिया. लेकिन, जब बीजेपी वाले करें तो कोई बात नहीं होती. उन्होंने अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करते हुए चेतावनी देते हुए कहा, कि इस एक तरफा कार्रवाई को वह भूलने वाले नहीं हैं.

सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क का धमकी भरा वीडियो वायरल
बता दें, कि संभल लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बीते दिन सदर कोतवाली में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. अपने ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद उनके तेवर तीखे हो गए हैं. एक बार फिर उनका आक्रामक अंदाज संभल के कस्बा सरायतरीन में देखने को मिला है.

इसे भी पढ़े-संभल में अखिलेश का भाजपा पर हमला, बोले- जनता अब मन की नहीं, संविधान की बात सुनना चाहती है - Akhilesh Public Meeting In Sambhal

बीते सोमवार की रात सरायतरीन में चुनावी सभा में मंच से उन्होंने अपने ऊपर दर्ज हुए केस पर कहा, कि तकरीर दी तो उनके ऊपर मुकदमा लिख दिया. बीजेपी के लोग आचार संहिता का उल्लंघन करें तो कोई बात नहीं. वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सपा प्रत्याशी ने कहा कि एक तरफा कार्रवाई वह भूलने वाले नहीं हैं. सपा प्रत्याशी मंच से अधिकारियों को चेतावनी देने वाले अंदाज में नजर आए.

बता दें, कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला चमन सराय में चुनावी सभा के दौरान मंच से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क ने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद,शहाबुद्दीन और आजम खान के नाम पर वोट की अपील की थी. उन्होंने, चुनावी सभा में मौजूद लोगों को कसम दिलाकर वोट मांगे थे. इसके बाद एफएसटी की टीम ने कोतवाली में सपा प्रत्याशी और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कराया था.


यह भी पढ़े-भाजपा प्रत्याशियों को टक्कर देने के लिए 'इंडिया' गठबंधन ने शुरू की तैयारी, सपा और कांग्रेस के नेताओं की होगी समन्वय बैठक - Lok Sabha Election 2024

संभल: चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज होने के बाद संभल के सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क आक्रामक मूड में आ गए हैं. जिया उर रहमान बर्क ने एक सभा में कहा कि उन्होंने तकरीर दे दी तो उन पर मुकद्दमा दर्ज कर दिया. लेकिन, जब बीजेपी वाले करें तो कोई बात नहीं होती. उन्होंने अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करते हुए चेतावनी देते हुए कहा, कि इस एक तरफा कार्रवाई को वह भूलने वाले नहीं हैं.

सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क का धमकी भरा वीडियो वायरल
बता दें, कि संभल लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बीते दिन सदर कोतवाली में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. अपने ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद उनके तेवर तीखे हो गए हैं. एक बार फिर उनका आक्रामक अंदाज संभल के कस्बा सरायतरीन में देखने को मिला है.

इसे भी पढ़े-संभल में अखिलेश का भाजपा पर हमला, बोले- जनता अब मन की नहीं, संविधान की बात सुनना चाहती है - Akhilesh Public Meeting In Sambhal

बीते सोमवार की रात सरायतरीन में चुनावी सभा में मंच से उन्होंने अपने ऊपर दर्ज हुए केस पर कहा, कि तकरीर दी तो उनके ऊपर मुकदमा लिख दिया. बीजेपी के लोग आचार संहिता का उल्लंघन करें तो कोई बात नहीं. वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सपा प्रत्याशी ने कहा कि एक तरफा कार्रवाई वह भूलने वाले नहीं हैं. सपा प्रत्याशी मंच से अधिकारियों को चेतावनी देने वाले अंदाज में नजर आए.

बता दें, कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला चमन सराय में चुनावी सभा के दौरान मंच से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क ने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद,शहाबुद्दीन और आजम खान के नाम पर वोट की अपील की थी. उन्होंने, चुनावी सभा में मौजूद लोगों को कसम दिलाकर वोट मांगे थे. इसके बाद एफएसटी की टीम ने कोतवाली में सपा प्रत्याशी और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कराया था.


यह भी पढ़े-भाजपा प्रत्याशियों को टक्कर देने के लिए 'इंडिया' गठबंधन ने शुरू की तैयारी, सपा और कांग्रेस के नेताओं की होगी समन्वय बैठक - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.