ETV Bharat / state

इमाम हुसैन की याद में मातम मनाने वाले संत स्वामी सारंग मिली धमकी, कॉल कर बोला- परिवार के साथ तलवार से देंगे काट - Swami Sarang received threat - SWAMI SARANG RECEIVED THREAT

मुहर्रम में मातम मानने वाले लखनऊ के स्वामी सारंग को जान से मारने की धमकी मिल रही है. कॉलर ने 3 दिन में तलवार से काटने की धमकी दी. जिसके बाद स्वामी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

स्वामी सारंग ने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
स्वामी सारंग ने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 3:45 PM IST

लखनऊ: मुहर्रम के दसवीं तारीख यौम-ए-आशूरा के मौके पर राजधानी में निकाले गए जुलूस में शामिल हो कर मातम बनाने वाले स्वामी सारंग को जान से मारने की धमकी मिली है. स्वामी ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उनके मुताबिक, वह हिन्दू मुस्लिम एकता के चलते मुहर्रम के जुलूस में शामिल हुआ था, लेकिन अब कुछ हिन्दू संगठन और अखाड़े के लोग उन्हें तलवार से मारने की धमकी दे रहे हैं. हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने कहा कि, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

स्वामी सारंग का कहना है कि, उन्होंने विश्व शान्ति सौहार्द स‌द्भावना और भाईचारा को लेकर 17 जुलाई को 10 मुहर्रम आशूरा के जुलूस में शामिल हुआ था. जिससे नाराज होकर पहले तो मुझे सोशल मीडिया में ट्रॉल किया गया. फिर उनके नंबर पर व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें परिवार के साथ तलवार से काट डालने की धमकी दी जाने लगी. स्वामी के मुताबिक, उनके पास एक कॉल आई और कॉलर ने खुद को निरंजनी अखाड़ा का बताते हुए मुझे अपशब्द कहते हुए मेरा परिवार के साथ सर्वनाश करने की धमकी देने लगा.

राजधानी लखनऊ निवासी स्वामी सारंग ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराने के साथ साथ खुद की जान का खतरा भी बताया है. वहीं इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि, स्वामी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच को जा रही है. जो भी तथ्य सामने आते हैं कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, स्वामी सारंग बीते दस सालों से विश्व शांति का संदेश देने के लिए मोहर्रम के जुलूस में शामिल होते रहे हैं. स्वामी सारंग ने आध्यात्मिक गुरु के रूप में पहचान बनाने के साथ ही इमाम हुसैन पर अध्ययन भी किया है.


ये भी पढ़ें: यौमे-ए-आशूरा पर मातम में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग

लखनऊ: मुहर्रम के दसवीं तारीख यौम-ए-आशूरा के मौके पर राजधानी में निकाले गए जुलूस में शामिल हो कर मातम बनाने वाले स्वामी सारंग को जान से मारने की धमकी मिली है. स्वामी ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उनके मुताबिक, वह हिन्दू मुस्लिम एकता के चलते मुहर्रम के जुलूस में शामिल हुआ था, लेकिन अब कुछ हिन्दू संगठन और अखाड़े के लोग उन्हें तलवार से मारने की धमकी दे रहे हैं. हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने कहा कि, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

स्वामी सारंग का कहना है कि, उन्होंने विश्व शान्ति सौहार्द स‌द्भावना और भाईचारा को लेकर 17 जुलाई को 10 मुहर्रम आशूरा के जुलूस में शामिल हुआ था. जिससे नाराज होकर पहले तो मुझे सोशल मीडिया में ट्रॉल किया गया. फिर उनके नंबर पर व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें परिवार के साथ तलवार से काट डालने की धमकी दी जाने लगी. स्वामी के मुताबिक, उनके पास एक कॉल आई और कॉलर ने खुद को निरंजनी अखाड़ा का बताते हुए मुझे अपशब्द कहते हुए मेरा परिवार के साथ सर्वनाश करने की धमकी देने लगा.

राजधानी लखनऊ निवासी स्वामी सारंग ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराने के साथ साथ खुद की जान का खतरा भी बताया है. वहीं इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि, स्वामी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच को जा रही है. जो भी तथ्य सामने आते हैं कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, स्वामी सारंग बीते दस सालों से विश्व शांति का संदेश देने के लिए मोहर्रम के जुलूस में शामिल होते रहे हैं. स्वामी सारंग ने आध्यात्मिक गुरु के रूप में पहचान बनाने के साथ ही इमाम हुसैन पर अध्ययन भी किया है.


ये भी पढ़ें: यौमे-ए-आशूरा पर मातम में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.