लखीमपुर खीरी : पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है.
चौकीदार की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
हैदराबाद कोतवाली के बुधेली नानकार गांव के चौकीदार ने थाने में शिकायत की कि स्थानीय शिवकुमार नाम का युवक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दे रहा था. चौकीदार ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार को शिवकुमार ने डायल 112 पर भी फोन कर पीएम और सीएम को जान से मारने की धमकी दी. जानकारी मिलने पर जब वह उसके घर गया तब भी शिवकुमार आपत्तिजनक बातें कर रहा था. चौकीदार राजेश ने लिखित सूचना देकर कार्यवाई की मांग की. इस पर पुलिस ने लोक शांति भंग करने की धारा में शिवकुमार पुत्र रामचन्दर राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सीएम और पीएम को जान से मारने की धमकी का आरोप है. मुकदमा लिख लिया गया है. विवेचना की जा रही है.
सीएम को पहले भी मिली है धमकी
बता दें कि कि इससे पहले लखनऊ में भी सीएम को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. 4 मार्च को योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह धमकी यूपी पुलिस को कॉल कर दी गई. महानगर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल एसटीएफ, एटीएस और लखनऊ पुलिस मोबाइल नम्बर के आधार पर जांच में जुटी हैं. बीते चार सालों में सीएम योगी को यह पांचवीं धमकी मिली है. महानगर थाने में सुरक्षा मुख्यालय के कंट्रोल रूम में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह ने यह मुकदमा लिखवाया हैय
वहीं, सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. एसटीएफ व एटीएस की एक एक टीम इस कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब, सीएम योगी को इस तरह जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले यूपी 112 में दर्जनों बार सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से या फिर बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.