ETV Bharat / state

CM YOGI को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को प्रयागराज से किया गिरफ्तार - Prayagraj News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 7:32 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बम से उड़ाने की धमकी (Chief Minister Yogi Adityanath) देने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार की रात सोशल मीडिया पर एक युवक ने एक हफ्ते के अंदर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरा मामला गंगा पार इलाके के सराय इनायत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

आरोपी अनुरुद्ध पांडेय की वायरल प्रोफाइल
आरोपी अनुरुद्ध पांडेय की वायरल प्रोफाइल (Photo credit: सोशल मीडिया)

पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज के रहने वाले अनुरुद्ध पांडेय नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होने के बाद से ही पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी और गुरुवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाले आरोपी युवक से पूछताछ भी की गई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने लोकप्रियता हासिल करने के लिए पोस्ट किया था, लेकिन उसने यह नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी वो पकड़ लिया जाएगा. आरोपी अनिरुद्ध पांडेय की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनी एक प्रोफाइल तेजी से वायरल हो रही है. आईडी की प्रोफाइल में उसने अपने आप को इलाहाबाद विवि का पूर्व छात्रनेता के साथ साथ भाजपा का मंडल अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद का नेता भी लिख रखा है.

सराय इनायत थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनिरुद्ध पांडेय सराय इनायत थाना क्षेत्र के मालवा खुर्द का रहने वाला है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने आईटी एक्ट और धमकी का केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें : मुबंई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाला आगरा से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Threat to blow up Mumbai airport

यह भी पढ़ें : सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को 3 महीने 6 दिन कारावास की सजा - Sakshi Maharaj

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार की रात सोशल मीडिया पर एक युवक ने एक हफ्ते के अंदर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरा मामला गंगा पार इलाके के सराय इनायत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

आरोपी अनुरुद्ध पांडेय की वायरल प्रोफाइल
आरोपी अनुरुद्ध पांडेय की वायरल प्रोफाइल (Photo credit: सोशल मीडिया)

पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज के रहने वाले अनुरुद्ध पांडेय नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होने के बाद से ही पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी और गुरुवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाले आरोपी युवक से पूछताछ भी की गई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने लोकप्रियता हासिल करने के लिए पोस्ट किया था, लेकिन उसने यह नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी वो पकड़ लिया जाएगा. आरोपी अनिरुद्ध पांडेय की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनी एक प्रोफाइल तेजी से वायरल हो रही है. आईडी की प्रोफाइल में उसने अपने आप को इलाहाबाद विवि का पूर्व छात्रनेता के साथ साथ भाजपा का मंडल अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद का नेता भी लिख रखा है.

सराय इनायत थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनिरुद्ध पांडेय सराय इनायत थाना क्षेत्र के मालवा खुर्द का रहने वाला है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने आईटी एक्ट और धमकी का केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें : मुबंई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाला आगरा से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Threat to blow up Mumbai airport

यह भी पढ़ें : सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को 3 महीने 6 दिन कारावास की सजा - Sakshi Maharaj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.