कोटा. दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली थी. कुछ शरारती तत्वों ने इस मामले को कोटा के डीपीएस स्कूल से जोड़ दिया. उसके बाद कोटा में हड़कंप मच गया. कुछ शरारती तत्वों ने कोटा के डीपीएस स्कूल से जोड़ दिया. इसी के चलते आरकेपुरम थाने के लिए यह सिरदर्द बन गया और पुलिस जाप्ते को मौके पर जांच के लिए भेजा गया. इसके साथ ही तीन जगह पर पुलिस ने यह जांच की है. इसमें मामला कोटा की जगह दिल्ली के निकले हैं.
जांच में गलत निकला मामला: आरकेपुरम थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि डीडीपीएस, डीपीएस श्याम नगर और रथकांकरा में जाकर जांच की गई. जहां उनके अलावा चेतक, सिग्मा और थाने का जाप्ता मौके पर गया था. हालांकि जांच पड़ताल में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. जब पुलिस टीम पहुंची तो स्कूल का स्टाफ और टीचर सकते में आ गए. पहले इस मामले को मॉक ड्रिल समझ गया. हालांकि जब इस मामले की जांच पड़ताल की गई, तब कहीं और का निकला.
पढ़ें: पुलिस के लिए सिरदर्द बने लॉरेंस और रोहित, एक जेल में और दूसरा विदेश में बैठकर रच रहे साजिश
दिल्ली के स्कूलों में आया था ईमेल: आरकेपुरम थाना अधिकारी बाबूलाल का कहना है कि कुछ लोगों ने उन्हें सूचना दी थी कि स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली है. यह जानकारी उच्च अधिकारियों के पास भी पहुंची थी. जहां पर पूरी जांच पड़ताल करने पर मामला गलत निकला है. इस तहकीकात में सामने आया कि दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने का ईमेल मिला था.