ETV Bharat / state

बोकारो में छह गांव के हजारों वोटर्स ने की वोट बहिष्कार की घोषणा! जानिए, क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024

Villagers announced boycott of voting. लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल विभिन्न मुद्दों के साथ जनता से वोट मांग रहे हैं. लेकिन जनता के अपने भी कई मसले हैं. इसी कड़ी में बोकारो जिला के ओलगोड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.

About eight thousand villagers announced boycott of voting from six villages of Olgoda Panchayat in Bokaro
ओलगोड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 9:39 PM IST

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः ओलगोड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान (ETV Bharat)

बोकारोः जिला में ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं. हजारों की संख्या में लोगों ने एकसुर में इस लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है. ये पूरा मामला बोकारो जिला में चास प्रखंड के पिंड्रजोरा गांव के ओलगोड़ा पंचायत के छह गांव का है.

इन 06 गांवों को मिलाकर करीब सैकड़ों परिवार है और यहां की आबादी लगभग 8 हजार है. लेकिन इस बार यहां लगभग छह मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि पुरानी खतियान को लागू किया जाए. उनका आरोप है कि नए रिसर्विस सेटलमेंट के तहत उनकी जमीन दूसरे को और दूसरे की जमीन उनके नाम पर कर दी गई है, जिससे आपस में विवाद उत्पन्न हो रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि 2019 के विधानसभा में भी उनके द्वारा वोट बहिष्कार किया गया गया था. उस समय जिला प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सर्विस सेटलमेंट में सुधार हो जाएगा लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं हो पाया है. लोगों का आरोप है कि सीएम से लेकर निचले स्तर तक शिकायत की गई है लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

ओलगोड़ा पंचायत के छह गांव के लोगों का कहना है कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो हम लोग वोट नहीं करेंगे और वोट का बहिष्कार करते रहेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वोटिंग की थी. लेकिन इस बार ग्रामीणों ने ठान लिया है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे वोट नहीं करेंगे.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में वोट बहिष्कार का ऐलान, महिलाओं ने कहा- जल नहीं हो वोट नहीं - Vote boycott over water problem

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के इस गांव के लोगों ने लिया मतदान बहिष्कार का फैसला, कहा- रेलवे अंडरपास नहीं तो वोट नहीं

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में लौह फैक्ट्री से प्रदूषण को लेकर आंदोलनः ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, वोट बहिष्कार की भी चेतावनी

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः ओलगोड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान (ETV Bharat)

बोकारोः जिला में ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं. हजारों की संख्या में लोगों ने एकसुर में इस लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है. ये पूरा मामला बोकारो जिला में चास प्रखंड के पिंड्रजोरा गांव के ओलगोड़ा पंचायत के छह गांव का है.

इन 06 गांवों को मिलाकर करीब सैकड़ों परिवार है और यहां की आबादी लगभग 8 हजार है. लेकिन इस बार यहां लगभग छह मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि पुरानी खतियान को लागू किया जाए. उनका आरोप है कि नए रिसर्विस सेटलमेंट के तहत उनकी जमीन दूसरे को और दूसरे की जमीन उनके नाम पर कर दी गई है, जिससे आपस में विवाद उत्पन्न हो रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि 2019 के विधानसभा में भी उनके द्वारा वोट बहिष्कार किया गया गया था. उस समय जिला प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सर्विस सेटलमेंट में सुधार हो जाएगा लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं हो पाया है. लोगों का आरोप है कि सीएम से लेकर निचले स्तर तक शिकायत की गई है लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

ओलगोड़ा पंचायत के छह गांव के लोगों का कहना है कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो हम लोग वोट नहीं करेंगे और वोट का बहिष्कार करते रहेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वोटिंग की थी. लेकिन इस बार ग्रामीणों ने ठान लिया है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे वोट नहीं करेंगे.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में वोट बहिष्कार का ऐलान, महिलाओं ने कहा- जल नहीं हो वोट नहीं - Vote boycott over water problem

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के इस गांव के लोगों ने लिया मतदान बहिष्कार का फैसला, कहा- रेलवे अंडरपास नहीं तो वोट नहीं

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में लौह फैक्ट्री से प्रदूषण को लेकर आंदोलनः ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, वोट बहिष्कार की भी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.