प्रयागराज: Entered Crime World to Earn Name Money: प्रयागराज में 15 अप्रैल 2023 को बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या व हाल ही में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग की घटना में एक बात कॉमन रही है. वह यह है कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले युवा रहे और उन्होंने ये कदम सिर्फ नाम और मोटा पैसा कमाने के लिए किया.
माफिया अतीक अहमद की हत्या तीन शूटरों ने की थी. पकड़े जाने के बाद तीनों शूटरों ने हत्या के पीछे की कोई वजह नहीं बताई. उन्होंने माफिया बंधुओं की हत्या के पीछे की वजह सिर्फ जल्दी बड़ा नाम कमाना बताया था. इसी तरह से ताजा मामला मुंबई से सामने आया है, जहां पर फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों ने बताया कि उन्होंने बड़ा नाम कमाने के लिए ही एक्टर के घर पर फायरिंग की थी.
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि कई वजह होती है जिसके कारण युवा जल्दी नाम कमाने लिए अंजाम की परवाह किए बिना घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. ऐसे युवाओं की काउंसिलिंग करके उन्हें जुर्म की दुनिया में जाने से रोका जा सकता है.
सलमान खान के घर फायरिंग: मुंबई में सिने अभिनेता सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल की सुबह बाइक सवार दो युवकों ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की थी. हालांकि उस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और सलमान के घर की दीवारों और परदे पर गोलियों के निशान जरूर मिले थे.
सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना देश भर की मीडिया की सुर्खियां बन गई थीं और मुंबई की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से हमलवारों का पता लगाया और उन्हें गुजरात से गिरफ्तार कर लिया.
पैसा और नाम कमाने के लिए की फायरिंग: दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया. विक्की गुप्ता और सागर पाल ने बताया कि उन्हें सलमान खान के घर पर हमला करने के लिए पैसे के साथ ही नाम कमाने का ऑफर मिला था. जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.
लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दिया था सलमान के घर फायिरंग का ऑफर: अभी तक की पड़ताल में यह पता चला कि विक्की गुप्ता और सागर पाल ने जल्द से जल्द देश दुनिया में नाम कमाने के लिए सलमान खान के घर पर हमला करने के लिए तैयार हो गए. जिसके बाद लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल ने चार लाख में सौदा तय किया और एक लाख रुपये एडवांस में मिले थे.
दोनों शूटरों ने पूछताछ में बताया कि नाम कमाने के लिए उन्होंने सलमान खान के घर पर हमला कर दिया था. जिससे कि उनका नाम जल्दी से पूरे देश में लोग जान जाएं. उन्होंने नाम और पैसा कमाने के लिए इस शॉट कट रास्ते को पकड़ा और सलमान खान के घर पर फायरिंग कर दी.
तीन युवको ने की थी माफिया अतीक अहमद की हत्या: 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या कर दी गयी थी. लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके माफिया बंधुओं को मौत के घाट उतार दिया था.
क्यों की थी अतीक की हत्या: मौके पर ही पकड़े गए अतीक अशरफ को मारने वाले शूटरों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह ने पुलिस पूछताछ में दोहरे हत्याकांड के पीछे कोई बड़ी रंजिश या अन्य वजह को नहीं बताया. बल्कि यह बताया कि उन्हें अखबार, टीवी, सोशल मीडिया की न्यूज में हर तरफ अतीक अशरफ के इशारे पर हुई उमेश पाल हत्याकांड ही दिखता था. जिसके बाद उन्होंने इस तरह का बड़ा नाम जुर्म की दुनिया में बनाने की ठान ली थी. जिसके बाद उन्होंने प्लानिंग करके माफिया बंधुओं अतीक अशरफ की हत्या कर दी थी. जिससे उनका नाम देश दुनिया में फैल जाए.
परिणाम समझे बिना युवा क्यों दे रहे घटनाओं को अंजाम: मनोवैज्ञानिक रेनू सिंह का कहना है कि आज के युवा शॉर्टकट के जरिये जल्दी नाम और पैसा कमाना चाहते हैं. जिस वजह से वो बड़ी से बड़ी वारदातों की गम्भीरता को समझे बिना, उसके परिणाम की चिंता किये बिना ही घटना कर देते हैं.
चाहे अतीक अशरफ हत्याकांड हो या फिर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले युवक, इन लोगों ने अंजाम की परवाह किए बिना ही घटनाओं को अंजाम दे दिया. जिन बच्चों को घर में ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती है या जिनके परिवार वाले बच्चों की ज्यादा अनदेखी करते हैं. बचपन से इस तरह की अनदेखी झेलने वाले बच्चे बड़े होकर सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं.
परिवार में अनदेखी की वजह से पनकी कुंठा ले जा रही अपराध की ओर: कुछ बच्चे बचपन की अनदेखी की वजह से कुंठा के शिकार हो जाते हैं और जल्द ही देश भर में मशहूर होकर उपेक्षा करने वालों को दिखाना चाहते हैं. जिस कारण वो जान जोखिम में डालकर भी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. ऐसे युवाओं का बचपन में ही काउंसिलिंग करके उन्हें काफी हद तक सुधारा जा सकता है. जिसके लिए जरूरी है कि परिवार वाले उनके व्यवहार और आदतों को भांप कर उन्हें मनोचिकित्सक के पास लेकर जाएं.