पटना: बिहार से अब मानसून की वापसी होने लगी है. इस बार मानसून में 20% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. केवल चार जिलों में ही सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है. सबसे कम बारिश सारण जिले में हुई है, जो सामान्य से 53 प्रतिशत कम है. वहीं नवादा में सबसे अधिक बारिश हुई है, जो सामान्य से 20 फीसदी अधिक है. वहीं पटना जिले में इस बार 39 पर्सेंट कम बारिश हुई है.
नवादा जिले में सबसे अधिक बारिश: बिहार में 20 जून को इस बार मानसून ने दस्तक दी थी. 11 अक्टूबर से मानसून की वापसी होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल चार जिलों में ही सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई है, जिनमें नवादा में 20, औरंगाबाद में 5, किशनगंज में 4, और शेखपुरा में सामान्य से 4 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.
सारण जिले में सबसे कम बारिश: वहीं, 33 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई है. सबसे कम बारिश वाले पांच जिलों में सारण 53%, वैशाली 49%, मुजफ्फरपुर 46%, समस्तीपुर 44% और पटना 39%. शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 33 जिलों में एक प्रतिशत से 53% सामान्य से कम बारिश हुई है.
इस बार सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश: 2023 में 760 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी, जबकि इस साल 798 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल 38 मिली मीटर बारिश अधिक हुई है लेकिन यह सामान्य से 181 मिलीमीटर कम बारिश है. वहीं, 2022 में 683 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी.
वज्रपात से मौत और बाढ़ से तबाही का मंजर: बिहार में इस बार भी मानसून के दौरान वज्रपात से ढाई सौ लोगों से अधिक की मौत हुई है. वहीं मानसून के दौरान बिहार के 18 से अधिक जिलों के 16 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. हजारों करोड़ की संपत्ति और फसलों का नुकसान हुआ है. बिहार सरकार की ओर से डीबीटी के माध्यम से 500 करोड़ से अधिक की राशि बाढ़ पीड़ितों के खाते में भेजी गई है. वहीं 500 करोड़ से अधिक की राशि कृषि नुकसान के लिए भी सरकार किसानों को उनके अकाउंट में भेजने वाली है, उसकी भी तैयारी हो रही है.
कुछ दिनों में ठंड देगी दस्तक: मौसम विभाग के अनुसार बिहार से मानसून की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश में सामान्य बारिश 993.02 मिमी होनी चाहिए लेकिन इस बार 783.3 मिली मीटर ही बारिश हुई है. वहीं अब आने वाले कुछ दिनों में बिहार में ठंड भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ पीड़ितों के अकाउंट में खटाखट जा रहे ₹7000, चेक करें अपना बैलेंस