भिलाई: जाने माने कथावचाक पंडित प्रदीप मिश्रा का भिलाई में दरबार सजने वाला है. शिव महापुराण की कथा सुनाने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा 25 जुलाई को भिलाई आने वाले हैं. भिलाई में लाखों भक्तों के बीच प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे. कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां शुुर हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए भिलाई के अलावा दूसरे जिलों से भी भक्त आएंगे. भक्तों के आने और उनके कथा में शामिल होने की तैयारियां व्यापक पैमाने पर की जा रही हैं.
25 जुलाई को भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन: पंडित प्रदीप मिश्रा की जहां कहीं भी कथा होती है वहां पर लाखों भक्त उनकी कथा को सुनने के लिए आते हैं. 22 जुलाई से शुरु हो रहे पवित्र सावन मास में पंडित जी से कथा सुनने के लिए लाखों भक्त पहुंचेंगे. शिव महापुराण की कथा श्रावण मास में सुनना अत्यंत शुभ और मंगलाकारी माना गया है. भिलाई में बड़ी संख्या में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्त रहते हैं. आयोजन को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं.
''कुछ परेशानियां आने के कारण लखनऊ की कथा को कैंसिल कर दिया गया है. अब ये कथा 25 जुलाई से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में होगी. सावन के महीने में शिव महापुराण सुनने का पुण्य छत्तीसगढ़ वालों को मिलने वाला है. कथा का स्थान सेक्टर नंबर 6, जयंती स्टेडियम भिलाई रहेगा.कथा अपने निर्धारित समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी''. - पंडित प्रदीप मिश्रा, कथावाचक
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा को लेकर दी जानकारी: भिलाई में होने वाली कथा को लेकर खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने जानकारी दी है. प्रदीप मिश्रा ने बताया कि लखनऊ में उनकी होने वाली कथा कुछ दिक्कतों के चलते कैंसिल हो गई है. अब ये कथा दुर्ग जिले के भिलाई में आयोजित होगी. इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में चल रही है. 14 जुलाई से शुरू हुई कथा 21 जुलाई तक चलने वाली है.