ETV Bharat / state

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष - Bihar Assembly session

Monsoon Session Of Bihar Assembly: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्षी सदस्य जहां विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. वहीं, सरकार की ओर से आज क्वेश्चन पेपर लीक रोकने के लिए विधेयक और बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक भी सदन से पास कराया जाएगा.

Bihar Assembly session
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 8:29 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा के तीसरे दिन विशेष राज्य के मुद्दे के साथ ही कानून-व्यवस्था और नीट पेपर लीक समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. वहीं लगातार गिरते पुलों को लेकर भी सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार है. विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से प्रश्नकाल से शुरू होगी.

प्रश्नकाल में इन विभागों से उठेंगे सवाल: प्रश्न काल में आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग से संबंधित प्रश्न सदस्य सदन में लाएंगे. इसका जवाब संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे. उसके बाद शून्य काल में भी सदस्य तात्कालिक विषयों को उठाएंगे, फिर ध्यान आकर्षण के दौरान विधायकों के प्रश्न का सरकार की तरफ से विस्तृत उत्तर दिया जाएगा.

Bihar Assembly session
मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

दूसरे हाफ में तीन विधेयक पेश होंगे: विधानसभा में दूसरे हाफ में सरकार की ओर से तीन विधेयक पेश किया जाएगा. सबसे अधिक चर्चा क्वेश्चन पेपर लीक रोकने से संबंधित विधेयक को लेकर हो रहा है. इस विधेयक में 10 साल तक की सजा और एक करोड़ तक के जुर्माना का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक भी आज सदन में पेश किया जाएगा. साथ ही बिहार मॉल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 भी सदन में लाया जाएगा.

मंगलवार को भी तीन विधेयक पेश हुए: मंगलवार को भी विधानसभा से तीन महत्वपूर्ण विधेयक बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2024, बिहार नगर पालिका संशोधन विधायक 2024, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति संशोधन विधेयक 2024 सरकार ने पारित करवाया है.

तेजस्वी यादव आ सकते हैं विधानसभा: विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई थी. ऐसे में आज सदन की कार्यवाही चल पाती है कि नहीं यह भी देखने वाली बात होगी. वहीं, पिछले दो दिनों के सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लिया है. ऐसे में वह आज भी सदन में आते हैं या नहीं, इस पर भी सबकी नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें:

बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष ने कार्यवाही का किया बहिष्कार, सदन से बाहर निकले - Bihar Monsoon Session

'सब कुछ धीरे-धीरे जानिएगा..', विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर सीएम का जवाब, झुनझुना लेकर पहुंचे विपक्ष - Bihar Assembly Monsoon Session

'बिहार में बढ़ते अपराध को कंट्रोल नहीं कर रही सरकार', कई सवालों के साथ मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी - RJD MLA Bhai Virendra

पटना: बिहार विधानसभा के तीसरे दिन विशेष राज्य के मुद्दे के साथ ही कानून-व्यवस्था और नीट पेपर लीक समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. वहीं लगातार गिरते पुलों को लेकर भी सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार है. विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से प्रश्नकाल से शुरू होगी.

प्रश्नकाल में इन विभागों से उठेंगे सवाल: प्रश्न काल में आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग से संबंधित प्रश्न सदस्य सदन में लाएंगे. इसका जवाब संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे. उसके बाद शून्य काल में भी सदस्य तात्कालिक विषयों को उठाएंगे, फिर ध्यान आकर्षण के दौरान विधायकों के प्रश्न का सरकार की तरफ से विस्तृत उत्तर दिया जाएगा.

Bihar Assembly session
मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

दूसरे हाफ में तीन विधेयक पेश होंगे: विधानसभा में दूसरे हाफ में सरकार की ओर से तीन विधेयक पेश किया जाएगा. सबसे अधिक चर्चा क्वेश्चन पेपर लीक रोकने से संबंधित विधेयक को लेकर हो रहा है. इस विधेयक में 10 साल तक की सजा और एक करोड़ तक के जुर्माना का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक भी आज सदन में पेश किया जाएगा. साथ ही बिहार मॉल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 भी सदन में लाया जाएगा.

मंगलवार को भी तीन विधेयक पेश हुए: मंगलवार को भी विधानसभा से तीन महत्वपूर्ण विधेयक बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2024, बिहार नगर पालिका संशोधन विधायक 2024, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति संशोधन विधेयक 2024 सरकार ने पारित करवाया है.

तेजस्वी यादव आ सकते हैं विधानसभा: विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई थी. ऐसे में आज सदन की कार्यवाही चल पाती है कि नहीं यह भी देखने वाली बात होगी. वहीं, पिछले दो दिनों के सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लिया है. ऐसे में वह आज भी सदन में आते हैं या नहीं, इस पर भी सबकी नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें:

बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष ने कार्यवाही का किया बहिष्कार, सदन से बाहर निकले - Bihar Monsoon Session

'सब कुछ धीरे-धीरे जानिएगा..', विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर सीएम का जवाब, झुनझुना लेकर पहुंचे विपक्ष - Bihar Assembly Monsoon Session

'बिहार में बढ़ते अपराध को कंट्रोल नहीं कर रही सरकार', कई सवालों के साथ मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी - RJD MLA Bhai Virendra

Last Updated : Jul 24, 2024, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.