लखनऊ: स्कूल छात्रों को पहली बार नौसेना के सैनिकों की जीवन शैली को जीने और उसे समझने का मौका मिलने जा रहा है. छात्रों को नौसैनिकों की जीवन शैली के साथ उनको मिलने वाले प्रशिक्षण सुविधाओं का अनुभव भी मिलेगा. इसका हिस्सा बनने के लिए स्टूडेंट्स को थिंक-2024 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा. सेमीफाइनल और फाइनल प्रतिभागियों को नौसैनिकों के साथ यात्रा, भोजन और रहने की व्यवस्था भी रहेगी जो भारतीय नौसेना द्वारा की जाएगी.
माध्यमिक शिक्षा के मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूली छात्रों के लिए नौसेना को जानने का यह सुनहरा अवसर है. केंद्र सरकार की विकसित भारत थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर से नवंबर के बीच होगा. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए स्कूलों द्वारा www.Indiannavythinq.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन नि:शुल्क होंगे. विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त तक करने होंगे.
डॉ. दिनेश कुमार ने बताया, कि इसमें कक्षा 9 से 12 के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे. देश के सभी विद्यालय इसमें शामिल हो सकते हैं. प्रत्येक विद्यालय से एक टीम बनेगी. इसमें दो छात्रों के साथ एक शिक्षक शामिल रहेगा. प्रतियोगिता पांच राउंड में होगी. जिसमें तीन ऑनलाइन और दो ऑफलाइन राउंड होंगे.
16 सेमी फाइनलिस्ट को यात्रा का मौका: डॉ. दिनेश कुमार ने बताया, कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल राउंड नवंबर महीने में भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, केरल में आयोजित होंगे. 7 नवंबर को सेमीफाइनल और 8 नवंबर को फाइनल राउंड होंगे. सभी सेमीफाइनलिस्ट को जहाज पर प्रशिक्षण मिलेगा. साथ ही यात्रा, भोजन और रहने की व्यवस्था भी भारतीय नौसेना द्वारा की जाएगी. फाइनल जीतने वालों को करीब 35 लाख रुपये के प्राइज एवं सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे.
यह भी पढ़े-83 साल के एथलीट हरवीर सिंह आज भी जीत रहे मेडल, बोले- मदद मिली तो वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की तमन्ना - 83 year old athlete Harveer Singh