ETV Bharat / state

Rajasthan: चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, एप्पल फोन समेत 2 करोड़ रुपए का सामान ले उड़े - THEFT IN MOBILE SHOP IN JAIPUR

राजधानी जयपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां बीती रात मोबाइल की एक दुकान से चोर दो करोड़ का सामान ले गए.

Theft in Mobile shop in Jaipur
जयपुर में मोबाइल की दुकान में चोरी करते हुए का फुटेज (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 4:12 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है.आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीती रात करीब 3:00 से 4:00 के बीच चोरों ने राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल के पास एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया. मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर चोरों ने एप्पल फोन समेत करीब 2 करोड़ रुपए का सामान चोरी कर लिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई. सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

दुकान मालिक रविंद्र सिंह के मुताबिक जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल के पास मोबाइल शॉप है. बीती रात करीब 3:30 बजे दुकान में चोरी की वारदात हुई है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने आईफोन समेत करीब 2 करोड़ रुपए का सामान चोरी कर लिया. तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. पहले दुकान के आसपास रैकी की.

चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना (Video ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में दर्शकों के मोबाइल हुए चोरी, थाने में दर्ज हुए मामले

दुकान मालिक ने बताया कि मौका देखकर शटर तोड़कर अंदर घुस गए. बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. अंदर घुसकर बदमाशों ने आईफोन समेत 272 एप्पल के गैजेट्स और अन्य सामान चोरी कर लिया. करीब 20 मिनट में पूरा सामान समेटकर बदमाश फरार हो गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

जवाहर नगर थाना अधिकारी शेषनारायण के मुताबिक जवाहर नगर थाना इलाके में मोबाइल शॉप से चोरी की वारदात होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फुटेज में बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का स्केच तैयार करवा कर विभिन्न थानों में सर्कुलेट किया जा रहा है.वारदात को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है.पुलिस की स्पेशल टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

जयपुर: राजधानी जयपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है.आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीती रात करीब 3:00 से 4:00 के बीच चोरों ने राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल के पास एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया. मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर चोरों ने एप्पल फोन समेत करीब 2 करोड़ रुपए का सामान चोरी कर लिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई. सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

दुकान मालिक रविंद्र सिंह के मुताबिक जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल के पास मोबाइल शॉप है. बीती रात करीब 3:30 बजे दुकान में चोरी की वारदात हुई है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने आईफोन समेत करीब 2 करोड़ रुपए का सामान चोरी कर लिया. तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. पहले दुकान के आसपास रैकी की.

चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना (Video ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में दर्शकों के मोबाइल हुए चोरी, थाने में दर्ज हुए मामले

दुकान मालिक ने बताया कि मौका देखकर शटर तोड़कर अंदर घुस गए. बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. अंदर घुसकर बदमाशों ने आईफोन समेत 272 एप्पल के गैजेट्स और अन्य सामान चोरी कर लिया. करीब 20 मिनट में पूरा सामान समेटकर बदमाश फरार हो गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

जवाहर नगर थाना अधिकारी शेषनारायण के मुताबिक जवाहर नगर थाना इलाके में मोबाइल शॉप से चोरी की वारदात होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फुटेज में बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का स्केच तैयार करवा कर विभिन्न थानों में सर्कुलेट किया जा रहा है.वारदात को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है.पुलिस की स्पेशल टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Nov 6, 2024, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.