गिरिडीह: बगोदर के ढिबरा गांव में सोमवार की रात चार घरों में चोरी हुई. घरों में लगे ताला को तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने नगदी सहित एक लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह और मुखिया तुलसी महतो भी गांव पहुंचे एवं भुक्तभोगियों से मुलाकात कर घटना का जायजा लिया.
इस पूरे मामले में सबसे इंटरेस्टिंग बात वो यह है कि घर में बना कर रखे मछली और भात को भी चोरों ने नहीं बख्शा और उसे भी खा गए. बताया जाता है जगनी मोसोमात के घर में मछली और भात बनाकर रखा हुआ था, जिसे चोरों ने चट कर लिया और घर के बाहर कड़ाही को फेंक दिया. जगनी मोसोमात ने बताया कि देर रात उसके घर में मछली और भात बना था. परिवार के अन्य सदस्य सो गए थे, इसलिए मछली और भात उनके लिए घर में रख दिया गया था. लेकिन चोरों ने मछली और भात को खाया और घर की संपत्ति की भी चोरी कर ली.
इधर घटना की सूचना मिलने पर मुखिया तुलसी महतो और उप प्रमुख हरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे एवं घटना का जायजा लिया. बताया जाता है कि जगनी मोसोमात, भुनेश्वर महतो, राजू महतो, सोमर महतो और निर्मल महतो के घरों में चोरी हुई है. इधर मौके पर पहुंचे एसआई देवेंद्र सिंह ने भुक्तभोगी परिजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने मामले में आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः
रामगढ़ में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों रुपये के जेवरात और नगद पर हाथ किया साफ
रंगा-बिल्ला सहित छह गिरफ्तार, बच्चों से करवाते थे चोरी - Ranga Billa Arrested in Ranchi
प्रसिद्ध लोटस टेंपल में चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो चोर गिरफ्तार