बूंदी. जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को कटर से काटकर करीब तीन लाख रुपये की राशि चुरा ले गए. सूचना पर बैंक अधिकारी, पुलिस के अधिकारी व हिंडोली पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस की ओर से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस उप अधीक्षक हिंडोली सज्जन सिंह ने बताया कि हिंडोली थाना क्षेत्र के एनएच 52 पर स्थित बड़ा नया गांव के अशोक नगर में शुक्रवार रात चोरों ने सेंट्रल बैंक के एटीएम को निशाना बनाया व कटर से एटीएम को काटकर उसमें रखे करीब तीन लाख की रकम चुरा ली. उन्होंने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि बैंक के एटीएम को अज्ञात चोर कटर से काटकर उसमें रखी राशि चुरा ले गए. सूचना पर हिंडोली थाना प्रभारी मनोज सिखरवाल पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : ATM बदलकर ठगी करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, ऐसे लोगों को बनाते थे निशाना
बैंक अधिकारी ने कराया मामला दर्ज : उन्होंने बताया कि घटना रात्रि करीबन 2 बजे की है. एमओबी टीम को मौके पर बुलाकर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आवश्यक जानकारी जुटाई गई है. सूचना पर बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तालश में जुट गई है. बैंक अधिकारी की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ हिंडोली थाने में एटीएम से राशि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.