ETV Bharat / state

दिल्ली के महिपालपुर में महज 4 मिनट में चोर ले उड़े 25 लाख के मोबाइल...देखें तस्वीर - Mobile worth Rs 25 lakh stolen

MahipalPur Mobile Theft Case: दुकान मालिक विवेक ने बताया कि चोरी होने के कारण वो पूरी तरह से कंगाल हो गया है, उम्मीद अब दिल्ली पुलिस से लगाई जा रही है कि सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर साफ होने के बाद दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़ ले. दिल्ली पुलिस मामले में जांच कर रही है.

दिल्ली के महिपालपुर में मोबाइल शोरूम में चोरी
दिल्ली के महिपालपुर में मोबाइल शोरूम में चोरी (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2024, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महिपालपुर इलाके से एक चोरी की वारदात सामने आई है. यहां चोरों ने महज 4 मिनट में 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए. मामला इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर बसे महिपालपुर इलाके का है. जहां एक मार्केट में चोरों ने आधी रात मोबाइल शोरूम खाली कर दिया. चोरों ने महज चार मिनट मे मोबाईल शोरूम से पचीस लाख से ज्यादा के मोबाइल ले उड़े. चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दुकान मालिक के मुताबिक, रात करीब 3 बजे चार चोरों ने शोरूम का ताला तोड़ा और शोरूम में एंट्री की जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सभी मोबाइल बड़े-बड़े थैलोंं में भर लिए और 4 मिनट के अंदर शोरूम खाली कर फरार हो गए. चोरी मोबाइलों की संख्या का पता नहीं लगाया जा सका लेकिन दुकान मालिक विवेक के मुताबिक 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी हुए हैं.

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि 4 चोर एक स्विफ्ट गाड़ी में आते हैं और शटर का ताला तोड़कर पूरे मोबाइल के शोरूम को खाली करके चले जाते हैं. इन बेखौफ चोरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे ताकि इनकी पहचान ना हो सके. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने लोहे के रॉड से शोरूम का ताला तोड़ा था. दुकान मालिक ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े किए हैं. उनके मुताबिक, इस घटना की रात में किसी को भी भनक नहीं लगी. रात में पुलिस पेट्रोलिंग का भी डर इन चोरों को नहीं है. महिपालपुर इलाके में चोरी कि यह घटना पहली बार नहीं है कुछ दिनों पहले ही इसी इलाके में ठीक इसी तरीके से मोबाइल फोन के कई शोरूम को चोरों ने अपना निशाना बनाया है और वहां से भी लाखों के मोबाइल चोरी करके भाग गए हैं.

हैरानी की बात है एयरपोर्ट के ठीक बगल में महिपालपुर इलाके में इस तरह का घटना साफ दर्शाता है कि इलाके में पुलिस की मुस्तैदी ना के बराबर है. शायद यही वजह है कि इन चोरों को दिल्ली पुलिस का अब कोई डर नहीं रहा. इस घटना की जानकारी शोरूम के मालिक को सुबह 9 बजे लगी. वह जब अपने दुकान पर आया तो देखा कि चोरों ने पूरी दुकान खाली कर दी है.

ये भी पढ़ें- नोएडाः ठक-ठक गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, एक फरार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महिपालपुर इलाके से एक चोरी की वारदात सामने आई है. यहां चोरों ने महज 4 मिनट में 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए. मामला इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर बसे महिपालपुर इलाके का है. जहां एक मार्केट में चोरों ने आधी रात मोबाइल शोरूम खाली कर दिया. चोरों ने महज चार मिनट मे मोबाईल शोरूम से पचीस लाख से ज्यादा के मोबाइल ले उड़े. चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दुकान मालिक के मुताबिक, रात करीब 3 बजे चार चोरों ने शोरूम का ताला तोड़ा और शोरूम में एंट्री की जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सभी मोबाइल बड़े-बड़े थैलोंं में भर लिए और 4 मिनट के अंदर शोरूम खाली कर फरार हो गए. चोरी मोबाइलों की संख्या का पता नहीं लगाया जा सका लेकिन दुकान मालिक विवेक के मुताबिक 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी हुए हैं.

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि 4 चोर एक स्विफ्ट गाड़ी में आते हैं और शटर का ताला तोड़कर पूरे मोबाइल के शोरूम को खाली करके चले जाते हैं. इन बेखौफ चोरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे ताकि इनकी पहचान ना हो सके. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने लोहे के रॉड से शोरूम का ताला तोड़ा था. दुकान मालिक ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े किए हैं. उनके मुताबिक, इस घटना की रात में किसी को भी भनक नहीं लगी. रात में पुलिस पेट्रोलिंग का भी डर इन चोरों को नहीं है. महिपालपुर इलाके में चोरी कि यह घटना पहली बार नहीं है कुछ दिनों पहले ही इसी इलाके में ठीक इसी तरीके से मोबाइल फोन के कई शोरूम को चोरों ने अपना निशाना बनाया है और वहां से भी लाखों के मोबाइल चोरी करके भाग गए हैं.

हैरानी की बात है एयरपोर्ट के ठीक बगल में महिपालपुर इलाके में इस तरह का घटना साफ दर्शाता है कि इलाके में पुलिस की मुस्तैदी ना के बराबर है. शायद यही वजह है कि इन चोरों को दिल्ली पुलिस का अब कोई डर नहीं रहा. इस घटना की जानकारी शोरूम के मालिक को सुबह 9 बजे लगी. वह जब अपने दुकान पर आया तो देखा कि चोरों ने पूरी दुकान खाली कर दी है.

ये भी पढ़ें- नोएडाः ठक-ठक गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, एक फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.