धमतरी : ठंड के मौसम की शुरुआत में ही चोर गिरोह एक्टिव हो गया है.ज्यादातर बदमाश ठंड के मौसम का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं.इसी कड़ी में धमतरी के रिसाईपारा की ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी हुई है. एक संदिग्ध दोनों हाथों में झोला ले जाते सीसीटीवी में नजर आया है. कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
आधी रात को गमछा ओढ़े चोर नजर आया : दरअसल धमतरी शहर के रिसाई पारा स्थित राधेकृष्ण ज्वेलर्स के संचालक प्रवीण वर्मा ने कोतवाली थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रिसाईपारा की राधेकृष्ण ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात किसी अज्ञात चोर ने गहनों की चोरी की है. शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे चांदी के जेवर और आर्टिफिशियल ज्वेलरी को ले गया है.
सुबह-सुबह वार्ड के लोगों ने उसे फोनकर बताया कि उनके दुकान का आधा शटर खुला हुआ है. तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है.लाखों रुपये के चांदी के जेवर और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चोरी हुई है. पास के दुकान में सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दो झोला ले जाते दिखाई पड़ रहा है- प्रवीण वर्मा, पीड़ित
गमछा वाले चोर की दहशत : सीसीटीवी में एक व्यक्ति गमछे में अपना मुंह छिपाए दोनों हाथों में झोला लिए नजर आ रहा है.संभवत: ये वही चोर है जिसने दुकान के अंदर से माल उड़ाया है.इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
रिसाइपारा के राधेकृष्ण ज्वेलर्स के संचालक प्रवीण वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनके दुकान से चांदी के जेवरात और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चोरी हुई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है-राजेश कुमार मरई, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
आपको बता दें कि ठंड के सीजन में सबसे ज्यादा चोरी की वारदातें बढ़ती हैं.चोर घने कोहरे और ठंड का फायदा उठाकर सूने मकानों और दुकानों को अपना निशाना बनाते हैं.ताजा मामले में चोर ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ चांदी के गहनों पर भी हाथ साफ किया है.