ETV Bharat / state

टेस्ट ड्राइव में बुलेट लेकर चंपत हुआ नटवरलाल, ऑनलाइन एड देखकर बाइक खरीदने के बहाने आया था - lucknow crime news - LUCKNOW CRIME NEWS

लखनऊ में टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर नटवरलाल फरार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

thief ran away with bullet on test drive in lucknow
lucknow crime news (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 6:46 AM IST

लखनऊ: राजधानी में गाड़ी चोरों ने बाइक और कार चोरी करने का नया तरीका इजाद किया है. अब ये चोर चोरी चुपके से नहीं बल्कि आप से मांग कर गाड़ी उड़ा ले जा रहे हैं. इसके लिए चोर पहले गाड़ी मालिक से परिचय बढ़ाते है और फिर टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लेकर फरार हो जाते है. राजधानी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गाड़ी मालिक का विश्वास जीत कर उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए.

ऑनलाइन एड देखकर किया था कॉल
राजधानी बाजार खाला थाना इलाके के ऐशबाग में रहने वाले आकाश निगम ने कुछ दिन पहले अपनी बुलेट बाइक बेचने के लिए एक ऑनलाइन साइट पर फोटो समेत एड पोस्ट किया था. ऑनलाइन एड को देखकर आकाश से अमन गुप्ता उर्फ सोनू नाम के युवक ने मोबाइल फोन से संपर्क किया था. दोनों के बीच मोबाइल पर गाड़ी की कीमत और उसकी कंडीशन को लेकर चैट भी हुई थी जिसके बाद वह आकाश से बाइक खरीदने की बात कहकर उसके घर आया था.

टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा बाइक
पीड़ित आकाश निगम के मुताबिक, अमन गुप्ता उर्फ सोनू 8 जून को उसके घर आया और बुलेट खरीदने की बात की. उसने आकाश से कहा कि बुलेट खरीदने से पहले वह टेस्ट ड्राइव करना चाहता है, जिस पर आकाश बाइक की पिछली सीट पर बैठ गया और आरोपी टेस्ट ड्राइव के लिए रोड पर निकला. इसी दौरान आरोपी का इयर बड नीचे गिर गया, जिस पर आरोपी ने आकाश से कहा कि वह जमीन से इयर बड उठा दे. आकाश जैसे ही इयर बड उठाने के लिए बाइक से उतरा अमन तेज रफ्तार से बाइक लेकर फरार हो गया.

ईदगाह तक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ
आकाश ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी व बाइक चोरी की रिपोर्ट बाजार खाला थाना में दर्ज कराई. पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो आरोपी को ईदगाह तक कैमरे में कैद होते देखा गया. हालांकि पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका. आकाश ने आरोपी के साथ हुई मोबाइल पर चैट और उसका मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. डीसीपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह के मुताबिक, सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा.

लखनऊ: राजधानी में गाड़ी चोरों ने बाइक और कार चोरी करने का नया तरीका इजाद किया है. अब ये चोर चोरी चुपके से नहीं बल्कि आप से मांग कर गाड़ी उड़ा ले जा रहे हैं. इसके लिए चोर पहले गाड़ी मालिक से परिचय बढ़ाते है और फिर टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लेकर फरार हो जाते है. राजधानी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गाड़ी मालिक का विश्वास जीत कर उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए.

ऑनलाइन एड देखकर किया था कॉल
राजधानी बाजार खाला थाना इलाके के ऐशबाग में रहने वाले आकाश निगम ने कुछ दिन पहले अपनी बुलेट बाइक बेचने के लिए एक ऑनलाइन साइट पर फोटो समेत एड पोस्ट किया था. ऑनलाइन एड को देखकर आकाश से अमन गुप्ता उर्फ सोनू नाम के युवक ने मोबाइल फोन से संपर्क किया था. दोनों के बीच मोबाइल पर गाड़ी की कीमत और उसकी कंडीशन को लेकर चैट भी हुई थी जिसके बाद वह आकाश से बाइक खरीदने की बात कहकर उसके घर आया था.

टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा बाइक
पीड़ित आकाश निगम के मुताबिक, अमन गुप्ता उर्फ सोनू 8 जून को उसके घर आया और बुलेट खरीदने की बात की. उसने आकाश से कहा कि बुलेट खरीदने से पहले वह टेस्ट ड्राइव करना चाहता है, जिस पर आकाश बाइक की पिछली सीट पर बैठ गया और आरोपी टेस्ट ड्राइव के लिए रोड पर निकला. इसी दौरान आरोपी का इयर बड नीचे गिर गया, जिस पर आरोपी ने आकाश से कहा कि वह जमीन से इयर बड उठा दे. आकाश जैसे ही इयर बड उठाने के लिए बाइक से उतरा अमन तेज रफ्तार से बाइक लेकर फरार हो गया.

ईदगाह तक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ
आकाश ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी व बाइक चोरी की रिपोर्ट बाजार खाला थाना में दर्ज कराई. पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो आरोपी को ईदगाह तक कैमरे में कैद होते देखा गया. हालांकि पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका. आकाश ने आरोपी के साथ हुई मोबाइल पर चैट और उसका मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. डीसीपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह के मुताबिक, सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज 2500 रूटों पर चलाएगा 5000 इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को हाईटेक एसी बसों में सफर की सुविधा

ये भी पढ़ेंः रायबरेली में बोले राहुल गांधी, बनारस से मेरी बहन प्रियंका लड़ती तो ढाई लाख वोटों से हारते पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.