बेतिया: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक चोरी की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा कि उक्त युवक बाइक चारी कर अपने साथी के साथ भाग रहा था. तभी बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. इस हादसे में एक की जान चली गई, तो दूसरा गंभीर रूप घायल हो गया हैं. जिसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
बाइक चोरी कर भाग रहे थे: मिली जानकारी के अनुसार, दोनों चोर बाइक चोरी कर भाग रहे थे. तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना चनपटिया-बेतिया मुख्य मार्ग की है. जहां चुहड़ी नहर के समीप यह बड़ा हादसा हुआ है.
दोनों नहर में जा गिरे: बताया जा रहा है कि दो चोर बिजवनिया चौक से बाइक चोरी कर भाग रहे थे. तभी चुहड़ी नहर के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई. चालक बाइक लेकर नहर के पुल से टकरा गया और दोनों नहर में जा गिरे. इस हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हैं. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा: घायल का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कुमारबाग पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया.
पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त की: फिलहाल घायल कों अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर लिया हैं. मृत युवक की पहचान राजन राम बताया जा रहा हैं. घायल का नाम रवि पासवान हैं. दोनों लौरिया थाना अंतर्गत सीताराम मठिया गांव के हैं. कुमारबाग थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.
चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी: बिहार में ठंड बढ़ते ही चोरी की वारदात में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन किसी ना किसी जिले से चोरी की घटना सामने आ रही है. दो दिन पहले ही पटना में अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया था. जहां लाखों के गहने और नगद पर हाथ साफ किया गया. बताया गया कि मकान मालिक बाहर गए थे, उसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़े- पटना में भीषण चोरी, 10 लाख के गहने और कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ