गिरिडीह: पचंबा पुलिस एक बार फिर से विवादों में घिर गई है. इस बार पुलिस ने चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में पचंबा थाना की पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. हालांकि पचंबा पुलिस मारपीट की बात को पूरी तरह से गलत बता रही है. अस्पताल में इलाजरत करहरबारी निवासी प्रेम कुमार पासवान को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.
क्या कहना है परिजनों का
इस मामले को लेकर इलाजरत युवक के परिजनों का आरोप है कि चोरी के एक मामले में पचंबा पुलिस ने प्रेम को गिरफ्तार किया. परिजन कहते हैं कि गिरफ्तारी के बाद प्रेम की पिटाई की गई, जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और बाद में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.
मिर्गी का दौरा पड़ने पर किया गया था भर्ती
इधर, इस मामले पर पचंबा के थाना प्रभारी राजीव कुमार से बात की गई. राजीव कुमार ने मारपीट के आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया. उनका कहना है कि प्रेम को पकड़ने के बाद उसकी बहन के समक्ष ही पूछताछ हुई है. प्रेम के साथ मारपीट नहीं की गई है.
गिरफ्तारी के बाद प्रेम को मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद लगातार निगरानी रखी गई. थाना प्रभारी कहते हैं कि उल्टा जब पुलिस प्रेम को पकड़ने गई तो पुलिस के वाहन को ही घेर लिया गया था. थाना प्रभारी ने कहा कि मारपीट का झूठा आरोप लगाया जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी को काटा दांत, महिला नेता पर आरोप
ये भी पढ़ें: खेत में काम करने गए थे घर वाले, पड़ोसी के घर मिली युवती की लाश