बीकानेर. उत्तर पश्चिम जोन के बीकानेर और जोधपुर मंडल में लिंक रैक में देरी के कारण लंबी दूरी की दो रेल सेवाएं गुरुवार को करीब 6 से 6:45 घंटे देरी से रवाना होगी. लिंक रैक में देरी के चलते दो रेल सेवाएं को री शेड्यूल किया गया है. बीकानेर जोधपुर से जाने वाली दो ट्रेन 6 घंटे से ज्यादा लेट रवाना होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के बीकानेर और जोधपुर मंडल के रेलवे स्टेशन बीकानेर और जोधपुर से रवाना होने वाली दो ट्रेन गुरुवार को प्रभावित हुई हैं.
इसे भी पढे़ं. कोटा से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारी बारिश के चलते ये 7 ट्रेनें हुई रद्द - Trains canceled due to Rain
री शेड्यूल रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 16507, जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस रेल गुरुवार 29 अगस्त को जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 06:15 बजे रवाना होने वाली ट्रेन करीब 6 घंटे 45 मिनट देरी से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस गुरुवार 29 अगस्त को बीकानेर से अपने निर्धारित समय सुबह 6 बजे रवाना होने वाली ट्रेन 6 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी और दोपहर 12:30 बजे बीकानेर से प्रस्थान करेगी.
वहीं, भारी बारिश के चलते नई दिल्ली से मुंबई की तरफ जाने वाली ये ट्रेन रहेंगी रद्द :
- ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस नई दिल्ली से शाम 4:35 पर रवाना होकर रात 11:30 पर कोटा पहुंचती है. (30 अगस्त को रहेगी रद्द)
- ट्रेन नंबर 12918 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस. यह गुरुवार रात 10:15 पर नई दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन तड़के 3:45 पर कोटा पहुंचती है. (29 अगस्त को रहेगी रद्द)
- ट्रेन नम्बर 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी एक्सप्रेस. यह रोजाना नई दिल्ली से 4:55 रवाना होकर रात 9:30 पर कोटा पहुंचती है. (29 अगस्त को रहेगी रद्द)