लातेहारः जिले के क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर भी इस बार मतदाता पूरी तरह निर्भीक होकर मतदान कर सकेंगे. क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए लातेहार एसपी के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. लातेहार जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर लगभग 400 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है.
दरअ सल लातेहार जिला कुछ वर्ष पहले तक अति उग्रवाद प्रभावित जिलों में से एक था. यहां भयमुक्त और निर्भीक मतदान कराना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती होती थी. नक्सलियों का भय ऐसा होता था कि कई इलाकों में तो मतदान केंद्र की ओर जाने से भी मतदाता कतराते थे. परंतु अब स्थिति बिल्कुल बदल चुकी है. पुलिस प्रशासन के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के बाद काफी हद तक लातेहार जिला नक्सली मुक्त हो गया है.
हालांकि अभी भी यदा- कदा नक्सली छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति को दर्ज करने का प्रयास करते रहते हैं. चुनाव के दौरान नक्सलियों पर पूरी तरह नकेल करने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम पूरी तरह एक्शन मोड में है.
चार लेयर में होगी क्रिटिकल मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था
लातेहार जिले के सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए चार लेयर की सुरक्षा की रणनीति बनाई गई है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि लातेहार जिले के सभी 400 क्रिटिकल मतदान केंद्र पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था होगी. इन मतदान केंद्रों में चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी. सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. इसके अलावा मतदान केंद्र के अगल-बगल भी सुरक्षा बल तैनात होंगे.
मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को सपोर्ट करने के लिए सुरक्षा बलों की विशेष टीम भी लगातार इलाके में सक्रिय रहेगी. इसके अतिरिक्त एरिया डोमिनेशन और एस्कॉर्ट के लिए भी सुरक्षा बलों की टीम तैयार रहेगी. एसपी ने बताया कि सभी मतदान केंद्र में पूरी तरह भय मुक्त वातावरण बनाना पुलिस प्रशासन का पहला लक्ष्य है. ताकि मतदाता बिना किसी दबाव या भय के निर्भीक होकर मतदान कर सकें.
नक्सलियों पर है कड़ी नजर
पुलिस ने इस दौरान नक्सलियों पर भी कड़ी नजर रखने की रणनीति बना ली है. क्षेत्र को पूरी तरह सेनेटाइज करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि चुनाव के दौरान कोई भी नक्सली संगठन या फिर आपराधिक गिरोह चुनाव को किसी भी प्रकार से प्रभावित न कर सके, इसके लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. एसपी ने बताया कि मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और सुरक्षा कर्मियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के साथ उन्होंने चिन्हित स्थान का विजिट भी किया है.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलाया जाएगा बड़ा अभियान, इंटरस्टेट बैठक में लिए गए कई निर्णय
झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा से 11 लाख रुपये जब्त, कार से लाया जा रहा था दुमका
एसपी के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान, वाहन से बरामद हुए करीब तीन लाख रुपये